facebookmetapixel
ECMS के तहत 17 नए इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी, देश बनेगा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब!₹90,000 करोड़ के समूह की ग्रीन एनर्जी सेक्टर में एंट्री, आंध्र प्रदेश में लगाएगा प्लांटMcLeod Russel का ऋण समाधान तेज, NARCL से बातचीत जारीStocks To Watch Today: Infosys, Tata Power, JSW Infra समेत आज ये स्टॉक्स रहेंगे सेंटर ऑफ अट्रैक्शन; चेक करें लिस्टDPDP Act: डिजिटल प्राइवेसी नियमों पर सरकार सख्त, अनुपालन समय घटाने पर विचारByju’s अल्फा से गायब करोड़ों! नई याचिका में रवींद्रन पर गंभीर आरोपEditorial: वोडाफोन आइडिया के एजीआर संकट पर समाधान की उम्मीद, समान नीति की मांग तेजबजट 2026 में राजकोषीय अनुशासन और विकास के बीच संतुलन जरूरीतकनीकी दिग्गजों ने भारतीय यूजर्स से कमाए अरबों डॉलर, इसे देश में ही रोकने की जरूरतबांग्लादेश में विशेष न्यायाधिकरण ने शेख हसीना को दी मौत की सजा, हिंसक दमन का ‘प्रमुख सूत्रधार’ बताया

अनवारुल हक कक्कड़ बने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री, कार्यवाहक पीएम के रूप में ली शपथ

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक साधारण समारोह में 52 वर्षीय कक्कड़ को शपथ दिलाई।

Last Updated- August 14, 2023 | 7:19 PM IST

पाकिस्तान आर्मी के करीबी माने जाने वाले पुश्तून नेता अनवारुल हक कक्कड़ (Anwarul Haq Kakkar) ने नकदी संकट से जूझ रहे देश को चलाने और अगले आम चुनाव कराने के उद्देश्य के साथ सोमवार को पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक साधारण समारोह में 52 वर्षीय कक्कड़ को शपथ दिलाई। इस समारोह में निवर्तमान प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ और कई शीर्ष नेता शामिल हुए। वह पाकिस्तान के 8वें अंतरिम प्रधानमंत्री बने।

कक्कड़ को सर्वसम्मति से अंतरिम प्रधान मंत्री के रूप में चुना गया

बलूचिस्तान प्रांत से आने वाले पुश्तून कक्कड़ को चुनावों की देखरेख के लिए सर्वसम्मति से अंतरिम प्रधान मंत्री के रूप में चुना गया था। वह एक सांसद के रूप में काम कर रहे थे लेकिन प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्ति के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया।

इसी के साथ कक्कड़ ने बलूचिस्तान अवामी पार्टी (BAP) से भी इस्तीफा दे दिया, जो 2018 में स्थापित एक पार्टी थी और शक्तिशाली स्थापना मानी जाती थी।

शपथ लेने के बाद कक्कड़ मार्गल्ला पहाड़ों की तलहटी में स्थित प्रधान मंत्री के आधिकारिक निवास पीएम हाउस गए और यहां उनका कर्मचारियों से परिचय कराया गया।

अंतरिम पीएम बनने के बाद कक्कड़ का सबसे पहला काम देश चलाने में सहायता के लिए एक कैबिनेट बनाना है। सूत्रों के अनुसार, पूर्व राजनयिक जलील अब्बास जिलानी को विदेश मंत्री बनाया जा सकता है। वह अंतरिम प्रधानमंत्री पद की दौड़ में भी शामिल थे।

कक्कड़ के सामने कठिन चुनौतियां

पदभार संभालने के साथ कक्कड़ को अब स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने और नाजुक अर्थव्यवस्था को स्थिर बनाए रखने की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ेगा। इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ पीएम हाउस से चले गए और देश की तीनों सेनाओं के जवानों ने उन्हें विदाई गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री शरीफ और भंग नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज अहमद के बीच परामर्श के अंतिम दिन के दौरान कक्कड़ के नाम पर सहमति बनी।

First Published - August 14, 2023 | 7:19 PM IST

संबंधित पोस्ट