facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty में तेजी, Nikkei 50,000 पार; Wall Street ने बनाया नया रिकॉर्डसीमेंट के दाम गिरे, लेकिन मुनाफे का मौका बरकरार! जानिए मोतीलाल के टॉप स्टॉक्स और उनके टारगेटStocks To Watch Today: Lenskart की IPO एंट्री से बाजार में हलचल, आज इन दिग्गज शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजरEditorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिश

रुपये-क्यात में व्यापार पर सहमति इस माह संभव, कारोबार में दोगुना इजाफा होने की उम्मीद

दोनों देशों के केंद्रीय बैंक के बीच बातचीत पूरी होने के बाद रुपये और क्यात में सीधा भुगतान शुरू किया जा सकता है

Last Updated- June 12, 2023 | 11:33 PM IST
Negotiations on rupee-kyat trade arrangement may conclude by June-end: Myanmar commerce minister
PTI

म्यांमार के वाणिज्य मंत्री यू आंग नाइंग ओ ने सोमवार को उम्मीद जताई कि भारतीय रुपये और म्यांमार के क्यात में व्यापारिक भुगतान की व्यवस्था को जून के अंत तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा, जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने की राह मजबूत होगी।

EEPC इंडिया की ओर से आयोजित एक सत्र को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि म्यांमार का केंद्रीय बैंक और भारत का केंद्रीय बैंक विदेशी विनिमय नीति के मुताबिक रुपये-क्यात भुगतान व्यवस्था, कारोबार की शर्तों, और मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP) को लेकर सैद्धांतिक रूप से सहमत हैं।

मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के केंद्रीय बैंक के बीच बातचीत पूरी होने के बाद रुपये और क्यात में सीधा भुगतान शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि अगर सब कुछ सही चलता है तो बातचीत इस माह के अंत तक पूरी हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि अगर दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता हो जाता है तो कारोबार कम से कम दोगुना हो जाएगा।

म्यांमार ने पहले ही चीन और थाईलैंड के साथ इस तरह का व्यापार समझौता कर रखा है। मंत्री ने कहा कि 2021 से म्यामार अमेरिकी प्रतिबंध का सामना कर रहा है, जिससे उसे अन्य देशों के साथ डॉलर में लेन-देन संबंधी भुगतान में बाधाएं आ रही हैं।

First Published - June 12, 2023 | 11:33 PM IST

संबंधित पोस्ट