facebookmetapixel
Stocks to Watch today: HCLTech से लेकर Tata Motors और Paytm तक, गुरुवार को इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजरचुनाव से पहले बिहार की तिजोरी पर भारी बोझ, घाटा तीन गुना बढ़ाStock Market Today: एशियाई बाजार डाउन, गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?क्या देरी से बिगड़ रही है दिवाला समाधान प्रक्रिया?मनरेगा बचाने के लिए सड़क पर उतरेंगे मजदूर, 19 दिसंबर से आंदोलनअनुसंधान व शिक्षा का वैश्विक केंद्र बनेगा भारत, विदेशी यूनिवर्सिटियों को न्योतावैश्विक व्यापार को हथियार बनाया जा रहा है, भारत को सावधानी से आगे बढ़ना होगा: सीतारमणकम दाम से परेशान प्याज किसानों ने उठाया बड़ा कदम, नाशिक में बनेगा राष्ट्रीय प्याज केंद्र20,000 AI एजेंट, भारतीय स्टार्टअप्स को मिलेगी नई रफ्तार: प्रोसस इंडिया के आशुतोष शर्माAmazon Pay ने शुरू किया यूपीआई बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन, पिन की जरूरत खत्म

रुपये-क्यात में व्यापार पर सहमति इस माह संभव, कारोबार में दोगुना इजाफा होने की उम्मीद

दोनों देशों के केंद्रीय बैंक के बीच बातचीत पूरी होने के बाद रुपये और क्यात में सीधा भुगतान शुरू किया जा सकता है

Last Updated- June 12, 2023 | 11:33 PM IST
Negotiations on rupee-kyat trade arrangement may conclude by June-end: Myanmar commerce minister
PTI

म्यांमार के वाणिज्य मंत्री यू आंग नाइंग ओ ने सोमवार को उम्मीद जताई कि भारतीय रुपये और म्यांमार के क्यात में व्यापारिक भुगतान की व्यवस्था को जून के अंत तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा, जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने की राह मजबूत होगी।

EEPC इंडिया की ओर से आयोजित एक सत्र को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि म्यांमार का केंद्रीय बैंक और भारत का केंद्रीय बैंक विदेशी विनिमय नीति के मुताबिक रुपये-क्यात भुगतान व्यवस्था, कारोबार की शर्तों, और मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP) को लेकर सैद्धांतिक रूप से सहमत हैं।

मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के केंद्रीय बैंक के बीच बातचीत पूरी होने के बाद रुपये और क्यात में सीधा भुगतान शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि अगर सब कुछ सही चलता है तो बातचीत इस माह के अंत तक पूरी हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि अगर दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता हो जाता है तो कारोबार कम से कम दोगुना हो जाएगा।

म्यांमार ने पहले ही चीन और थाईलैंड के साथ इस तरह का व्यापार समझौता कर रखा है। मंत्री ने कहा कि 2021 से म्यामार अमेरिकी प्रतिबंध का सामना कर रहा है, जिससे उसे अन्य देशों के साथ डॉलर में लेन-देन संबंधी भुगतान में बाधाएं आ रही हैं।

First Published - June 12, 2023 | 11:33 PM IST

संबंधित पोस्ट