facebookmetapixel
India-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा कामKotak Nifty Next 50 ETF: नए ब्लूचिप शेयर लॉन्ग टर्म में बनाएंगे वेल्थ! NFO में ₹5000 के निवेश शुरूYear Ender 2025: IPO के बॉक्स ऑफिस पर ‘फ्लॉप’ हुए ये 5 इश्यू, निवेशकों को दे गए 55% तक का बड़ा नुकसानSBI, PNB, Canara, IOB ने घटाई ब्याज दरें, ₹20 लाख के होम लोन पर कितनी बनेगी EMI, जानें4 साल की वीजा सख्ती से ₹1 लाख करोड़ का नुकसान, चीनी इंजीनियरों के लिए भारत ने आसान किए नियमTCS के लिए AI बनेगा गेमचेंजर? 5 ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, 35% तक मिल सकता है रिटर्न

20,000 AI एजेंट, भारतीय स्टार्टअप्स को मिलेगी नई रफ्तार: प्रोसस इंडिया के आशुतोष शर्मा

स्विगी, मीशो, रैपिडो और इक्जिगो में निवेश वाली प्रोसस ने भारत में एआई और उपभोग आधारित निवेश पर दांव बढ़ाया

Last Updated- December 18, 2025 | 8:12 AM IST
Prosus' Sharma

एम्स्टर्डम की टेक्नॉलजी निवेशक प्रोसस ने भारत को अपनी वृद्धि के सबसे खास बाजारों में से एक के रूप में पहचाना है और यहां अपना रणनीतिक निवेश बढ़ा रही है। उसकी परिसंपत्तियों का शुद्ध मूल्य 200 अरब डॉलर से ज्यादा है, जो भुगतान से लेकर ई-कॉमर्स तक फैली हुई हैं।

स्विगी, मीशो और पेयू में निवेश वाली कंपनी परिचालन बढ़ाने और पोर्टफोलियो कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर बनाने के लिए दुनिया भर में 20,000 से ज्यादा आर्टिफिशल इंटेलिजेंस एजेंट तैनात कर रही है। पीरजादा अबरार के साथ वीडियो इंटरव्यू में प्रोसस के इंडिया इकोसिस्टम के प्रमुख आशुतोष शर्मा ने कंपनी के मोबिलिटी और ट्रैवल में हाल के निवेशों, एआई क्षमताओं में इसकी प्राथमिकता और इस बारे में चर्चा की कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि भारत के बाजार की विविधता उपभोग श्रेणियों में कई कामयाब लोग पैदा करेगी। संपादित अंश …

अब मोबिलिटी (रैपिडो) और ट्रैवल (इक्जिगो) में निवेश की क्या रणनीतिक वजह है?

अगर आप इन्हें अपने दम के आधार पर भी देखें, तो ये शानदार कंपनियां हैं। प्रोसस के मुख्य कार्य अधिकाराी फैब्रिसियो ब्लोइसी ने हाल में उस वृद्धि पर जोर दिया है, जो रैपिडो मोबिलिटी क्षेत्र में देख रही है। हर रोज की राइड संख्या के आधार पर रैपिडो शायद सबसे बाद में शुरुआत करने के बावजूद सबसे बड़ी मोबिलिटी सेवा प्रदाता है। इसी तरह इक्जिगो ने पिछले तीन-चार साल में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाई है।

आज वह शायद भारत में दूसरी सबसे बड़ी ओटीए (ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर) है। अगर आप भारत में किसी उपभोक्ता के गैर-जरूरी खर्च को देखें, तो हमारी उनमें से लगभग सभी तक पहुंच है। खान-पान की बात करें, तो हमने स्विगी में निवेश किया। किराना की बात करें, तो हम क्विक कॉमर्स में हैं। घरेलू सेवाओं की बात करें, तो अर्बन कंपनी और ई-कॉमर्स की बात करें, तो हम मीशो में हैं। लेकिन मोबिलिटी और ट्रैवल हमारे पोर्टफोलियो में नहीं थे।

प्रोसस ने दुनिया भर में 20,000 एआई एजेंट तैनात करने का जिक्र किया है। क्या आप इसके ठोस उदाहरण दे सकते हैं कि एआई का इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है?

20,000 एजेंट केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में और प्रोसस के परिचालन वाले क्षेत्रों में भी फैले हुए हैं। मेरी टीम किसी उद्योग के बारे में जानने के लिए एक एजेंट का इस्तेमाल करती है। हम अपने एजेंट को उद्योग, मुख्य कंपनियों, नियामकीय पहलुओं, मुख्य निवेशकों, सफलता की गाथाओं के बारे में बताने का काम देते हैं। वह 10, 15, 20 पेज की ठोस रिपोर्ट लेकर आता है। चैटजीपीटी या डीपसीक का ही इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाता?

असल में, वे उन निजी डेटाबेस तक नहीं पहुंच सकते जिन तक हमारी पहुंच है। हमारा एजेंट पहुंच सकता है। स्विगी में आप किसी डिश की तस्वीर किसी एजेंट को दे सकते हैं और एजेंट उसका विवरण लिखेगा। मीशो के मामले में एआई में कंटेंट को तुरंत आपकी खास भाषा में तब्दील करने की क्षमता है। एआई आपको ऐसी एसकेयू (स्टॉक कीपिंग यूनिट) दिखा सकता है, जो एल्गोरिदम के हिसाब से आपकी मांग के प्रोफाइल के लिए ज्यादा दिलचस्प हैं।

आप प्रोसस को ‘एआई-फर्स्ट ऑर्गनाइजेशन’ कह रहे हैं। इसका वास्तव में क्या मतलब है? क्या आप अपने खुद के एआई मॉडल बना रहे हैं?

हमारा मॉडल, जिसे हम एलसीएम – लार्ज कॉमर्स मॉडल कहते हैं, बहुत ही खास है। इसकी ऐप्लीकेशन कॉमर्स क्षेत्र के उपयोग वाले मामले में है और इसे उन कंपनियों के अरबों लेनदेने के खास डेटाबेस पर प्रशिक्षित किया गया है जो हमारी हैं। आप कोई ओपन सोर्स एआई इंजन लेते हैं और फिर आप उसे अपने डेटाबेस पर प्रशिक्षित करते हैं। जो नतीजा निकलता है, वह बहुत ही खास होता है क्योंकि इसे ऐसे डेटा पर प्रशिक्षित किया गया है, जो केवल आपके पास है। यह हमारी पोर्टफोलियो कंपनियों के लिए प्रतिस्पर्धी फायदा बन जाता है। हमारा मकसद है कि हम अपने एआई प्रयासों को पूरी तरह से कॉमर्स और ऐसे उपयाग मामलों पर केंद्रित रखें जो हमारे पारिस्थितिकी तंत्र की मदद करें।

मीशो वैल्यू कॉमर्स का प्रतिनिधित्व करती है। आप इस मौके को किस तरह उभरते हुए देखते हैं? क्या आप मझोले और छोटे शहरों में उपभोग स्वरूप बदलने के साथ और निवेश की सोच रहे हैं?

जहां भारत बड़ा है, वहीं भारत काफी ज्यादा अलग-अलग तरह का है। अमेरिका के उलट, जो ज्यादातर एक जैसा है, भारत में कई भाषाएं हैं, कई तरह के लोग हैं, खर्च करने के तरीके बहुत अलग हैं और डिजिटल परिपक्वता भी बहुत अलग है। किसी के लिए एमेजॉन पर जाकर सर्च बार में टाइप करना मजेदार होता है। किसी और के मामले में, यह भी नहीं पता कि टाइप कैसे करते हैं। कुछ लोगों के लिए यह ब्राउजिंग है – वे बस स्क्रॉल करते हैं और देखते हैं कि उन्हें कुछ पसंद आता है या नहीं। यह देखना मुश्किल है कि कोई एक उत्पाद पूरे भारत में कैसे सफल होगा। प्रोसस के तौर पर हम इन अलग-अलग विकल्पों को देखने में पूरी तरह से शामिल हैं। भारत अगले 50 करोड़ उपयोगकर्ता आधार के लिए और भी कई मौके देगा।

First Published - December 18, 2025 | 8:12 AM IST

संबंधित पोस्ट