facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: TCS को विदेशी मेगा डील, Infosys का ₹18,000 करोड़ बायबैक; आज इन स्टॉक्स पर रहेगी ट्रेडर्स की नजरडायबिटीज के लिए ‘पेसमेकर’ पर काम कर रही बायोरैड मेडिसिसMeta-WhatsApp डेटा साझेदारी मामले में सीसीआई ने एनसीएलएटी से मांगा स्पष्टीकरणशांघाई सहयोग संगठन की बैठक में बोले जयशंकर, आर्थिक संबंधों का हो विस्तारसीमेंट ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे की नई टर्मिनल नीति लागू, पांच साल में हिस्सेदारी 50% तक लाने का लक्ष्यकर्नाटक ने स्पेसटेक पॉलिसी लॉन्च की, 2034 तक भारत के अंतरिक्ष बाजार में 50% हिस्सेदारी का लक्ष्यछोटे शहरों में नए होटलों को टैक्स लाभ देने की मांग तेज, FHRAI ने बजट 2026 में रखा बड़ा प्रस्तावविकसित देशों से जलवायु प्रतिबद्धता निभाने की अपील, भूपेंद्र यादव ने COP30 में रखी अपनी मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: उत्तर प्रदेश में निवेश व विकास पर मंथन 19 नवंबर कोडिजिटल धोखाधड़ी रोकने के लिए बनेगा दुनिया का पहला IDPIC, बैंकिंग सुरक्षा में आएगा बड़ा बदलाव

रूस की यात्रा पूरी करके Kim Jong Un स्वदेश रवाना, लेकिन बढ़ा दी दुनिया की चिंता

Kim Jong Un अपनी बख्तरबंद ट्रेन से मंगलवार को रूस पहुंचे थे। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति Putin से मुलाकत की थी।

Last Updated- September 17, 2023 | 6:29 PM IST
Kim Jong Un leaves for home after completing Russia trip, but increases world's concern

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन रूस की छह दिन की यात्रा के बाद रविवार को स्वदेश रवाना हो गए हैं। किम ने रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र का दौरा किया। उनकी इस यात्रा को लेकर पश्चिमी देशों ने चिंता जाहिर की थी। विशेषज्ञों का मानना है कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के हमले के बीच मॉस्को को उत्तर कोरिया से हथियार मिल सकते हैं, जिससे युद्ध में तेजी आ सकती है।

किम को आर्त्योम में एक रेलवे स्टेशन पर विदाई दी गई

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए’ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि किम को आर्त्योम में एक रेलवे स्टेशन पर विदाई दी गई इसके बाद उनकी बख्तरबंद ट्रेन रूसी देशभक्ति गीत ‘फेयरवले ऑफ स्लावियांका’ की धुन के बीच उत्तर कोरिया के लिए रवाना हो गई। समारोह में रूस के प्राकृतिक संसाधन मंत्री एलेक्जेंडर कोजलोव और प्रिमोर्ये क्षेत्रीय गवर्नर ओलेग कोझेमयाको सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

किम अपनी बख्तरबंद ट्रेन से मंगलवार को रूस पहुंचे थे। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकत की थी और हथियारों और प्रौद्योगिकी से जुड़े कई स्थलों का दौरा किया। किम जोंग ने रविवार को एक विश्वविद्यालय का दौरा किया और और एक मछलीघर में शो भी देखा।

Also read: Kim Jong Un ने रूस में लड़ाकू विमान फैक्टरी का किया दौरा

रूस के सरकारी मीडिया ने एक वीडियो जारी किया जिसमें किम जोंग काला सूट पहने और अपने शीर्ष अधिकारियों के साथ रस्की द्वीप पर ‘फार ईस्टर्न फेडरल यूनिवर्सिटी’ में रूसी अधिकारियों से बात करते नजर आए। रूसी मीडिया के अनुसार किम ने द्वीप के प्रिमोर्स्की एक्वेरियम में बेलुगा व्हेल, बॉटलनोज डॉल्फिन, फर सील और वालरस को देखा।

किम को परमाणु हमला करने में सक्षम बम वर्षक विमान, हाइपरसोनिक मिसाइल दिखाए गए

खबर के मुताबिक यात्रा के दौरान किम को परमाणु हमला करने में सक्षम बम वर्षक विमान, हाइपरसोनिक मिसाइल और रूस के प्रशांत बेड़े में शामिल उन्नत युद्धपोत दिखाए गए। अमेरिका और उसके सहयोगियों की चिंता है कि किम यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बीच मॉस्को को हथियार मुहैया करा सकते हैं और बदले में उत्तर कोरिया को रूस से उन्नत प्रौद्योगिकी मिल सकती है।

रूस के प्रिमोर्ये क्षेत्र के गवर्नर कोझेमयाको ने कहा कि रूस के ‘फार ईस्ट’ से एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर कोरिया जाएगा। रूस की सरकारी मीडिया ने कहा कि कोझेमयाको उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। उत्तर कोरिया की यात्रा के समय की घोषणा नहीं की गई है। किम शनिवार को व्लादिवोस्तोक शहर के बाहर स्थित हवाई अड्डे पहुंचे थे, जहां रूस के रक्षा मंत्री शोइगु और अन्य सैन्य अधिकारियों ने उन्हें परमाणु हमला करने में सक्षम बमवर्षक विमान और अन्य युद्धक विमान दिखाए थे। किम को जो युद्धक विमान दिखाए गए, उनमें टीयू-160, टीयू-95 और टीयू-22 शामिल हैं। इन विमानों के जरिये यूक्रेन में लगातार क्रूज मिसाइलें गिराई जा रही हैं।

Also read: इधर Kim Jong ने पुतिन से की मुलाकात, उधर उत्तर कोरिया ने दागे 2 मिसाइल

अमेरिका से बढ़ते तनाव के बीच रूस और उत्तर कोरिया द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ा रहे

रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, शोइगु ने किम को रूस की नवीनतम मिसाइल ‘हाइपरसोनिक किंझल’ भी दिखाई, जिसे मिग-31 लड़ाकू विमान के जरिये दागा जाता है। किम और शोइगु ने बाद में व्लादिवोस्तोक की यात्रा की, जहां उन्होंने रूस के प्रशांत बेड़े में शामिल युद्धपोत ‘एडमिरल शापोशनिकोव’ का निरीक्षण किया। रूस के नौसेना के कमांडर एडमिरल निकोलाई येवमेनोव ने किम को पोत की क्षमताओं और हथियारों के बारे में जानकारी दी। इनमें लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें शामिल हैं।

रूसी युद्धपोत यूक्रेन पर इन मिसाइलों को नियमित रूप से दाग रहा है। किम अपनी बख्तरबंद ट्रेन से मंगलवार को रूस पहुंचे थे। उन्होंने हथियारों और प्रौद्योगिकी से जुड़े कई स्थलों का दौरा किया। रूस और उत्तर कोरिया पर पश्चिमी देशों ने कई प्रतिबंध लगाए हैं तथा उन्हें अलग-थलग कर दिया है। विशेषज्ञों का मनना है कि दोनों देश अमेरिका से बढ़ते तनाव के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ा रहे हैं।

First Published - September 17, 2023 | 6:29 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट