facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

टियर 2 शहरों की महिलाएं श्रमबल का हिस्सा बनने के लिए उत्साह से आगे आ रही- रिपोर्ट

Last Updated- January 18, 2023 | 4:54 PM IST
Lek Ladki Yojana: Lek Ladki Yojana to make girls millionaires implemented in Maharashtra
BS

टियर 2 शहरों की महिलाएं अब श्रमबल का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं। यही नहीं कामकाज के घंटों में सुविधा और बेहतर आमदनी के अवसरों के लिए कुछ हटकर भूमिकाओं में भी काम करने को तैयार हैं।

वर्ष 2022 में रोजगार और पेशेवर नेटवर्किंग मंच ‘अपना’ पर टियर 1 और टियर 2 श्रेणी के शहरों के साथ इससे आगे के शहरों की 3.1 करोड़ से अधिक पेशेवरों ने बातचीत में हिस्सा लिया। मंच पर महिला उपयोगकर्ताओं की संख्या में सालाना आधार पर 36 फीसदी की वृद्धि देखी गई।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘अपना’ के मंच पर नई महिला उपयोगकर्ताओं की संख्या में लगभग 80 फीसदी की वृद्धि देखी गई। इसके अनुसार, पेटीएम, जोमैटो, रैपिडो और स्विगी जैसी कंपनियां अपने कार्यबल में विविधता लाने के प्रयास में महिलाओं के लिए सबसे अधिक पदों का विज्ञापन करने वाले शीर्ष भागीदारों में से रहीं।

रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि पिछले वर्ष के दौरान महिला उपयोगकर्ता न केवल आवश्यकता से बाहर रोजगार की खोज में है बल्कि वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने की इच्छा से भी बाहर निकल रही हैं और तेजी से प्रतिस्पर्धी नौकरी बाजार में अपनी पहचान बना रही हैं।

Apna.com के मुख्य कारोबार अधिकारी मानस सिंह ने बयान में कहा, ‘2022 में रात की पाली की नौकरियों के लिए 60 फीसदी से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया था।’ हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई जैसे पहली श्रेणी के शहरों के अलावा इंदौर जैसे दूसरे स्तर के शहरों में महिलाओं की नियुक्ति के लिए विज्ञापन सालाना 28 फीसदी बढ़े हैं जबकि चंडीगढ़ और लखनऊ में इसमें 15 फीसदी की वृद्धि हुई।

यह भी पढ़ें: LinkedIn Job Report: इस साल पांच में से चार भारतीय नौकरी बदलने को तैयार

एक और खास बात यह रही है कि श्रम गहन क्षेत्रों मसलन डिलिवरी, लैब टेक्निशियन, कारखाने में काम करने और ड्राइवर के रूप में नियुक्ति के लिए महिलाओं की ओर से आवेदनों में 34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। मंच पर अस्थायी नौकरी के लिए आवेदन 67 फीसदी बढ़े जबकि पूर्णकालिक या स्थायी नौकरी के लिए आवेदनों में 34 फीसदी की वृद्धि हुई।

First Published - January 18, 2023 | 4:54 PM IST

संबंधित पोस्ट