भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान होने के बाद आज भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय थल सेना के महानिदेशक सैन्य अभियान (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, भारतीय वायु सेना के महानिदेशक वायु अभियान (DG Air Ops) एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती और भारतीय नौसेना के महानिदेशक नौसेना अभियान (DGNO) वाइस एडमिरल एएन प्रमोद शामिल हुए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीनों सेना के अधिकारियों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसमें भारतीय सेना के DGMO ने बताया कि इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकी मारे गए जिसमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद जैसे हाई वैल्यू टारगेट शामिल हैं। ये आतंकी IC-814 हाइजैक और पुलवामा हमले में शामिल थे। इसके अलावा भारतीय वायुसेना के डायरेक्टर जनरल एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने बेहद सावधानीपूर्वक सिर्फ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया और किसी भी नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। उन्होंने कहा, “हमने पूरी योजना इस तरह बनाई थी कि सिर्फ आतंकी कैंपों पर सटीक हमला किया जाए और किसी आम नागरिक को नुकसान न पहुंचे। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के मुरिदके स्थित आतंकी शिविर को सटीक मिसाइल हमले में पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। ये वही इलाका है जिसे लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद का गढ़ माना जाता है।”
Also Read: UP Defence Industrial Corridor में बनेंगी ब्रह्मोस मिसाइल
एयर मार्शल भारती ने पाकिस्तान के द्वारा भारतीय विमानों को मार गिराए जाने के दावों पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “हम तनाव की स्थिति में हैं। और नुकसान तो इसका ही हिस्सा है। लेकिन जो सवाल पूछा जाना चाहिए वह यह है कि क्या हम उस आतंकवादी शिविर को नष्ट करने के अपने उद्देश्य में सफल हुए हैं। और इसका उत्तर है हां। इसका परिणाम पूरी दुनिया देख रही है। जहां तक डिटेल का सवाल है, क्या हो सकता था, कितने नंबर, कौन सा प्लेटफ़ॉर्म हमने खो दिया, इस समय मैं उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा क्योंकि हम अभी भी युद्ध की स्थिति में हैं। अगर मैं टिप्पणी करता हूं, तो इससे हमारे विरोधी को ही फायदा होगा। इसलिए हम उन्हें इस समय कोई फायदा नहीं देना चाहते। हमने अपने सभी चुने हुए उद्देश्य पूरे कर लिए हैं और हमारे सभी पायलट वापस घर आ गए हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “हमने कुछ पाकिस्तानी विमानों को मार गिराया है। हमने उनके विमानों को हमारी सीमा के अंदर आने से रोका, इसलिए, हमारे पास मलबा नहीं है, लेकिन निश्चित रूप से, पाकिस्तानी विमानों को नुकसान पहुंचा है। संख्या के बारे में, हम कोई अनुमान नहीं लगाना चाहेंगे। मेरे पास संख्या है और हम इसे स्थापित करने के लिए डिटेल निकाल रहे हैं। इसलिए, मैं इस समय कोई आंकड़ा नहीं देना चाहूंगा।”