facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 
Live

WB Panchayat Election Results Live: वोटों की गिनती जारी, ममता बनर्जी की TMC चल रही है आगे

पश्चिम बंगाल में मतगणना के लिए सभी केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।

Last Updated- July 11, 2023 | 4:12 PM IST
west bengal election result

West Bengal Panchayat Election Results Live Updates: आज पश्चिम बंगाल (West Bengal Panchayat Polls) पंचायत चुनाव के नतीजे जारी होंगे। सूबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में ममता बनर्जी की टीएमसी (Trinamool Congress or TMC) आगे चल रही है। राज्य में मतगणना के लिए सभी केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं। पंचायत चुनाव के लिए बंगाल में 8 जुलाई को हिंसा के बीच मतदान हुआ था। अब तक हिंसा में 39 लोगों की मौत हो चुकी है।

हिंसा के कारण चुनाव आयोग ने सोमवार को करीब 700 बूथों पर फिर से वोटिंग करवाई थी। आज ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और ज़िला परिषद के कुल 73,887 सीटों के लिए नतीजे घोषित होंगे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के कारण दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी।

आईए, जानते हैं चुनाव से जुड़े नतीजों के बारे में…

First Published - July 11, 2023 | 10:59 AM IST
14:33

उत्तर 24 परगना में TMC आगे

ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी उत्तर 24 परगना के चुनाव नतीजों में अब तक आगे चल रही है । 
13:10

टीएमसी 3285 तो बीजेपी 678 सीटों पर आगे

TMC ग्राम पंचायत की 3285 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी को 678 सीटों पर बढ़त है। वहीं, सीपीएम 508, कांग्रेस 154 सीटों पर आगे चल रही है। पंचायत समिति की 261 सीटों पर भी टीएमसी आगे चल रही है। जबकि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम अभी तक खाता नहीं खोल पाई हैं। यही हाल जिला परिषद की सीटों का है। जिला परिषद की 928 सीटों में 10 पर आए रुझानों में टीएमसी आगे चल रही है। वहीं बीजेपी-कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है।   
12:14

डायमंड हार्बर इलाके में भीषण बमबारी

पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर (Diamond Harbour) इलाके के फकीर चंद कॉलेज के सामने में एक मतगणना केंद्र के बाहर देसी बम फटा है। राज्य में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। बता दें कि डायमंड हार्बर दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित एक नगर है। 
12:00

2402 सीटों पर TMC की बढ़त

ग्राम पंचायत की 2402 सीटों पर ममता बनर्जी की टीएमसी आगे चल रही है। BJP ने 361 सीटों पर बढ़त हासिल की है। वहीं, सीपीएम 332, कांग्रेस 76 सीटों पर आगे चल रही है। पंचायत समिति की बात करें तो टीएमसी 261 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम ने अभी तक खाता नहीं खोला है। जिला परिषद की 928 सीटों में 10 पर भी टीएमसी आगे है और बीजेपी-कांग्रेस का खाता अभी भी खुलना बाकी है।      
11:03

सभी अधिकारी गुंडों और कानून तोड़ने वालों पर होगी सख्ती कार्रवाई: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोस

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा कि बढ़ती हिंसा के खिलाफ अनवरत लड़ाई जारी रहेगी। जो लोग मैदान में हिंसा करते हैं, वे जिस दिन पैदा हुए होंगे वे उस दिन को कोसेंगे। सभी अधिकारी गुंडों और कानून तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे। 
10:42

हावड़ा मतगणना केंद्र के बाहर लाठीचार्ज

पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान हावड़ा केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में जमा हुए लोगों को हटाने के लिए सुरक्षा बल ने लाठीचार्ज किया। रिपोर्ट मुताबिक, ये लोग कथित तौर पर मतगणना केंद्र में अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे।
10:34

BJP से आगे चल रही है TMC

ग्राम पंचायत की 2548 सीटों पर TMC आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी ने 21 सीटों पर बढ़त बनाई है।  वहीं, पंचायत समिति की 261 सीटों पर भी टीएमसी ने पकड़ बना रखी है, जबकि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीआई ने अभी तक खाता नहीं खोला है। जिला परिषद की 928 सीटों का भी यही हाल देखने को मिल रहा है। TMC 22 पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी-कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है।

संबंधित पोस्ट