West Bengal Panchayat Election Results Live Updates: आज पश्चिम बंगाल (West Bengal Panchayat Polls) पंचायत चुनाव के नतीजे जारी होंगे। सूबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में ममता बनर्जी की टीएमसी (Trinamool Congress or TMC) आगे चल रही है। राज्य में मतगणना के लिए सभी केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं। पंचायत चुनाव के लिए बंगाल में 8 जुलाई को हिंसा के बीच मतदान हुआ था। अब तक हिंसा में 39 लोगों की मौत हो चुकी है।
हिंसा के कारण चुनाव आयोग ने सोमवार को करीब 700 बूथों पर फिर से वोटिंग करवाई थी। आज ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और ज़िला परिषद के कुल 73,887 सीटों के लिए नतीजे घोषित होंगे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के कारण दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी।
आईए, जानते हैं चुनाव से जुड़े नतीजों के बारे में…
West Bengal panchayat election | As per counting of votes till 2.30 pm -
— ANI (@ANI) July 11, 2023
TMC wins 8232 seats and leads on 2712
BJP wins 1714 seats and leads on 734
Congress wins 362 seats and leads on 215 pic.twitter.com/FoFrH3Fliq