facebookmetapixel
₹1 लाख से ₹5 लाख की ट्रेडिंग! MTF पर Zerodha के नितिन कामथ की चेतावनी क्यों अहमSamco MF ने उतारा भारत का पहला एक्टिव मोमेंटम वाला मिड कैप फंड, SIP ₹250 से शुरू; क्या है इसमें खास?Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal का मुनाफा 73% उछला, रेवेन्यू में 202% की जबरदस्त बढ़तदीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ीAU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!

Stubble Burning: पॉल्यूशन के खिलाफ वॉर! दिल्ली सरकार फ्री में करेगी बायो डी-कंपोजर का छिड़काव, 13 टीमों का गठन

दिल्ली सरकार ने इस साल 5000 एकड़ से अधिक जमीन में नि:शुल्क बायो डी कंपोजर का छिड़काव करने के लिए 13 टीमों का गठन किया है।

Last Updated- October 13, 2023 | 6:09 PM IST
Stubble Burning: Court reprimands Punjab, Haryana governments, summons Chief Secretaries न्यायालय ने पंजाब, हरियाणा सरकारों को फटकार लगाई, मुख्य सचिवों को तलब किया

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण को बढ़ने से रोकने के लिए पराली गलाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने आज से पराली को गलाने के लिए बायो डी-कंपोजर (Bio De-Composer) के छिड़काव की शुरूआत तिगीपुर गांव से की है।

दिल्ली के अंदर बासमती और गैर-बासमती धान के सभी खेतों में सरकार की तरफ से निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव किया जाएगा। बायो डी-कंपोजर के छिड़काव के लिए टीमों का गठन भी किया गया है।

5,000 एकड़ से अधिक खेतों में निःशुल्क होगा बायो डी-कंपोजर का छिड़काव

दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में ठंड के मौसम में पराली (Stubble Burning) जलना भी प्रदूषण को बढ़ाने में एक अहम भूमिका निभाती है। ऐसे में इस समस्या का समय रहते उचित समाधान जरूरी है। इसलिए सरकार ने पिछले साल की तरह इस बार भी पराली गलाने के लिए खेतों में बायो डी-कंपोजर का निःशुल्क छिड़काव शुरू किया है। दिल्ली के अंदर कुछ हिस्सों में ही धान की खेती की जाती है।

अभी तक 880 किसानों ने फॉर्म भरा

गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार इस साल 5 हजार एकड़ से ज्यादा खेतों में निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करवाएगी। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो किसान फॉर्म भर दिए हैं, उनके खेतों में जल्द से जल्द निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करा दिया जाए। बायो डी-कंपोजर के छिड़काव के लिए अभी तक 880 किसानों ने फॉर्म भरा है।

छिड़काव को लेकर 13 टीमों का गठन

विकास मंत्री राय ने दिल्ली के किसानों से अपील की है कि जिन किसानों ने अभी तक किसी वजह से छिड़काव के लिए फॉर्म नहीं भरा है, वे अभी भी फॉर्म भर सकते हैं और उनके खेतों में भी निःशुल्क छिड़काव कराया जाएगा। बायो डी-कंपोजर के छिड़काव को लेकर 13 टीमों का गठन किया गया है। दिल्ली के अंदर बासमती और गैर बासमती धान के सभी खेतों में सरकार द्वारा निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव किया जाएगा।

First Published - October 13, 2023 | 6:06 PM IST

संबंधित पोस्ट