facebookmetapixel
OECD ने भारत की वृद्धि अनुमान बढ़ाया, FY26 के लिए 6.7% का अनुमानMaruti और Hyundai की छोटी कारों ने विदेशों में मचाई धूमसुपरटेक समेत कई बिल्डरों पर शिकंजा, सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच को दी हरी झंडीStocks To Watch Today: Swiggy की बड़ी डील से लेकर Bajaj Electricals की खरीद तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगी हलचलरुबियो ने सराहा भारत की भागीदारी, जयशंकर बोले- संपर्क में रहेंगेIndia-US trade talks:भारत-अमेरिका वार्ता में मक्का बनेगा विवाद का मुद्दाEditorial: कौशल विकास में निजी-सरकारी तालमेल और निगरानी की चुनौतीस्वतंत्र नियामक संस्थाओं को राजनीतिक हस्तक्षेप से बचाना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरीट्रंप का H-1B वीजा कदम: अमेरिकी कंपनियों के लिए महंगा, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारीयूएन में ट्रंप का हमला: भारत-चीन को बताया रूस-यूक्रेन युद्ध का मेन फाइनेंसर

UP: निवेशक सम्मेलन से पहले योगी सरकार का बड़ा दांव, 60 लाख करोड़ निवेश का टारगेट

योगी सरकार ने 2027 तक प्रदेश में 100 लाख करोड़ रूपये निवेश लाने का लक्ष्य तय किया है।

Last Updated- April 14, 2025 | 2:06 PM IST
UP CM Yogi Adityanath
UP CM Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक बार फिर से निवेशक सम्मेलन की तैयारी में लग गयी है। प्रदेश सरकार इस बार के वैश्विक निवेशक सम्मेलन से 60 लाख करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव हासिल करने का लक्ष्य रख सकती है। एफडीआई नीति लाने के बाद योगी सरकार को इस बार के वैश्विक निवेशक सम्मेलन में बड़ी तादाद में विदेशी कंपनियों के आने की उम्मीद है। ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रदेश सरकार ने आगले दो वर्षों के लिए निवेश का खाका तैयार किया है। योगी सरकार ने 2027 तक प्रदेश में 100 लाख करोड़ रूपये निवेश लाने का लक्ष्य तय किया है।

इसके साथ ही बड़े पैमाने पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए योगी सरकार की योजना 19 विदेशी शहरों में रोड शो आयोजित करने की है। सरकार का लक्ष्य विदेशी निवेशकों से 33 लाख करोड़ रूपये के प्रस्ताव प्राप्त करने का है। औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ट्रिलियन डॉलर की अप्रथव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने में एफडीआई की बड़ी भूमिका होगी। एफडीआई लाने के लिए इस बार के निवेशक सम्मेलन से पहले न्यूयॉर्क, पेरिस, लंदन और सिंगापुर जैसे बड़े विदेश शहरों में योगी सरकार के मंत्री व अधिकारी रोड शो करेंगे। इससे पहले योगी सरकार दो निवेशक सम्मेलन आयोजित कर चुकी है।

तीसरे निवेशक सम्मेलन से पहले प्रदेश सरकार इनवेस्ट यूपी में बदलाव कर उसकी भूमिका को बढ़ा रही है। इनवेस्ट यूपी के कार्यालय अब लखनऊ के अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुंबई व बंगलौर में खोले जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि तीसरे निवेशक सम्मेलन में 2023 में संपन्न हुए वैश्विक निवेशक सम्मेलन की तुलना में डेढ़ गुना निवेश प्रस्ताव हासिल करने का प्रयास होगा।

गौरतलब है कि योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में 2018 में निवेशक सम्मेलन में 4.28 लाख करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए थे। इसके बाद दूसरे कार्यकाल में 2023 फरवरी में हुए निवेशक सम्मेलन में प्रदेश को 41लाख करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे। प्रदेश सरकार इन निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लाने के लिए अब तक चार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित कर चुकी है। पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में जुलाई 2018 में 62000 करोड़ रूपये, दूसरे में जुलाई 2019 में 68000 करोड़ तो तीसरे में जून 2022 में 81000 करोड़ रूपये की औद्योगिक परियोजनाओं पर काम शुरु हुआ था। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के टीक एक साल बाद फरवरी 2024 में हुयी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में एक साथ 10.10 लाख करोड़ रूपये की परियोजनाओं पर काम शुरु किया गया।

अब तीसरे निवेशक सम्मेलन की तैयारी में जुटी योगी सरकार जल्दी ही एक और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित कर तीन लाख करोड़ रूपये की परियोजनाओं पर काम शुरु करेगी। अधिकारियों का कहना है कि इससे निवेशकों में विश्वास बढ़ेगा और आगामी निवेशक सम्मेलन में और ज्यादा प्रस्ताव आएंगे।

First Published - April 14, 2025 | 2:06 PM IST

संबंधित पोस्ट