facebookmetapixel
Corporate Actions: स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड का तिहरा तोहफा, यह हफ्ता निवेशकों के लिए त्योहार जैसाWeWork India IPO: 3 अक्टूबर से खुलेगा वीवर्क इंडिया का आईपीओ, इश्यू साइज ₹3,000 करोड़Market Outlook: RBI की ब्याज दर और टैरिफ फैसलों से तय होगा बाजार का रुखUK Digital ID cards: क्या है ब्रिटेन की डिजिटल ID कार्ड योजना और कैसे रोकेगी अवैध प्रवास?MCap: TCS पर भारी दबाव, Reliance और Infosys सहित 10 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावटAadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधारAir India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलानVijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

UP सरकार ने युवाओं को इंटर्नशिप के साथ भत्ता देने के लिए HCL के साथ किया करार

Last Updated- April 19, 2023 | 4:47 PM IST
HCL tech

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने युवाओं को इंटर्नशिप के साथ भत्ता देने के लिए HCL के साथ करार किया है। इसके तहत प्रदेश के युवाओं को एक साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें 6 महीने इंटर्नशिप में 10000 रुपये प्रतिमाह का भत्ता भी मिलेगा।

एचसीएल टेक्नोलॉजी (HCL Technology) के साथ किए गए एमओयू के तहत कंपनी न सिर्फ प्रदेश के युवाओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित करेगा, बल्कि उन्हें इंटर्नशिप के दौरान 6 माह तक प्रतिमाह 10 हजार रुपए स्टाइपेंड भी देगी।

प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद दो साल के लिए एचसीएल में नियोजित किया जाएगा, जिसकी सफलता के बाद उनकी नौकरी पूर्णकालिक हो सकेगी। उत्तर प्रदेश स्किल डेवलपमेंट मिशन (UPSDM) ने एचसीएल के साथ हुए एमओयू की पूरी रूपरेखा और प्रावधानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने प्रस्तुत किया है।

गौरतलब है कि टेकबी, एचसीएल-ट्रेनिंग एंड स्टाफिंग सर्विसेज का अपना कार्यक्रम है। इसके तहत आईटी सेवाओं और एसोसिएट जॉब भूमिकाओं में 12 वीं कक्षा के छात्रों को 12 महीने के प्रशिक्षण से गुजरकर एचसीएल के साथ नौकरियों में प्रवेश का मौका मिलता है। प्रदेश सरकार के साथ एचसीएल टेक्नोलॉजी का यह एमओयू गैर वित्तीय है, जिसकी समय सीमा 2025 तक होगी।

यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन के डिप्टी डायरेक्टर राजीव यादव के मुताबिक जल्द ही इस कार्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत कर दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पात्र उम्मीदवारों की पहचान करने के साथ ही बड़ी संख्या में युवाओं को इस कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।

इसके लिए जिलों में स्कूल प्रिंसिपल कार्यशालाओं और अन्य बैठकों के आयोजन में मदद की जाएगी। टेकबी प्रोग्राम में प्रशिक्षण के लिए आईटी, जीआईटी और आईटी रोल्स के लिए सभी उम्मीदवारों का 12वीं में गणित या व्यापार गणित विषय अनिवार्य है।

टेकबी प्रोग्राम में प्रशिक्षण लेने के लिए छात्रों को एक लाख रुपए (साथ में 18 प्रतिशत जीएसटी) की फीस देय होगी। नामांकित छात्रों के लिए पार्टनर बैंकों द्वारा स्किल फीस के लिए लोन स्कीम्स भी मुहैया कराई जाएंगी।

छात्रों को ईएमआई तब देनी होगी जब वह एचसीएल के साथ अपनी नौकरी की शुरुआत करेंगे। उम्मीदवारों को अपनी स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद 2 साल की अवधि के लिए एचसीएल के साथ नियोजित होना आवश्यक होगा। सफल समापन के बाद एचसीएल टेक्नोलॉजी में यह पूर्णकालिक नौकरी में बदल जाएगी।

First Published - April 19, 2023 | 4:47 PM IST

संबंधित पोस्ट