उत्तर प्रदेश में निजी क्षेत्र को अस्पतालों में निवेश करने पर योगी सरकार रियायतें देगी। अयोध्या में टाटा समूह को विश्वस्तरीय मंदिर संग्रहालय के निर्माण व संचालन के लिए प्रदेश सरकार निशुल्क 52 एकड़ जमीन देगी। प्रदेश के वाराणसी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय खेल प्राधिकरण राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना एवं संचालन करेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक में 19 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी है। बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति के तहत मथुरा की वृंदावन एग्रो इंडस्ट्रीज को 17 करोड़ व शाहजहांपुर की केआर पल्प एंड पेपर्स को 56.39 लाख रूपये की प्रतिपूर्ति सुविधाओं के एवज में की जाएगी। इसके अलावा नीति के तहत मेरठ की पसवारा पेपर्स को एसजीएसटी के एवज में 65.67 लाख रूपये की प्रतिपूर्ति की जाएगी।
खन्ना ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अस्पतालों के विकास में निजी निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए सरकारी नीति का अनुमोदन मंत्रिपरिषद ने किया है। इसके तहत प्रदेश में झांसी को छोड़कर बाकी सभी 16 नगर निगमों को श्रेमी ए व जिला मुख्यालयों को श्रेणी बी और अन्य शहरों को श्रेणी सी में रखा गया है। श्रेणी ए में अस्पताल बनाने के लिए निजी निवेशक को स्टांप शुल्क में छूट दी जाएगी। वहीं श्रेणी बी व सी के शहरों में अस्पताल बनाने वाले निजी क्षेत्र को स्टांप शुल्क में छूट के साथ जमीन की लागत पर अनुमन्य सब्सिडी दी जाएगी। इस नीति का लाभ लेने वाली निजी क्षेत्र की संस्था को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अथवा राज्य सरकार द्वारा निर्दिष्ट स्वास्थ्य बीमा योजना में इम्पैनल्ड होना आवश्यक होगा।
मंत्रिपरिषद ने बागपत जिले के पुरामहादेव में 70.88 हेक्टेयर जमीन पर अंतर्राष्ट्रीय योग एवं आरोग्य केंद्र निजी सार्वजनिक सहभागिता (पीपीपी) के आधार पर विकसित, संचालित एवं अनुरक्षित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कानपुर व बरेली में अटल नवीकरण एवं शहरी रूपांतरण मिशन के तहत पेयजल योजना का काम कराए जाने के लिए प्रस्तावित धनराशि को मंजूरी दी गयी है।
वित्त मंत्री ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में उमड़ रही पर्यटकों की तादाद को देखते हुए वहां विश्वस्तरीय मंदिर संग्रहालय का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर संग्रहालय के निर्माण एवं संचालन के लिए टाटा समूह आगे आया है। मंत्रिपरिषद ने संगर्हालय के निर्माण के लिए 52.102 एकड़ जमीन देने का फैसला किया है। एक अन्य फैसले में मंत्रिपरिषद ने वाराणसी के सिगरा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना एवं संचालन के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के साथ करार किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।