facebookmetapixel
Budget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?

UP: CM योगी ने महत्वाकांक्षी केन-बेतवा लिंक परियोजना में हमीरपुर को भी शामिल करने का दिया निर्देश

समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और भारत सरकार के बीच इस परियोजना को लेकर करार हुआ है।

Last Updated- August 13, 2024 | 8:13 PM IST
UP: CM Yogi directed to include Hamirpur in the ambitious Ken-Betwa link project UP: CM योगी ने महत्वाकांक्षी केन-बेतवा लिंक परियोजना में हमीरपुर को भी शामिल करने का दिया निर्देश

नदियों को जोड़ने की महत्वाकांक्षी केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत अब बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले को भी जोड़ा जाएगा। इस परियोजना से बुंदेलखंड के पांच जिलों को साल भर पानी मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन बेतवा लिंक परियोजना की समीक्षा के दौरान सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले को भी इसमें शामिल करने के निर्देश दिये।

समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और भारत सरकार के बीच इस परियोजना को लेकर करार हुआ है। इस परियोजना से उत्तर प्रदेश के 2.51 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इसमें सबसे ज्यादा पानी की कमी से जूझ रहे बुंदेलखंड के बांदा, महोबा, झांसी और ललितपुर जिलों को लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि 221 किलोमीटर लंबी केन बेतवा लिंक चैनल में से उत्तर प्रदेश में 21 किमी लिंक चैनल का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए 271 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता है। इसके लिए केन बेतवा लिंक नहर निर्माण खंड 2 के अधिशासी अभियंता को नोडल बनाया गया है। परियोजना का पूरा होना के बाद बुंदेलखंड के जिलों से गुजरने वाली दोनों नदियों केन और बेतवा में साल भर पानी मौजूद रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना से लाभान्वित होने वाले जनपदों में हमीरपुर को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था बने कि बांदा, महोबा, झांसी और ललितपुर जनपदों के साथ साथ हमीरपुर की कृषि भूमि को भी इस परियोजना का लाभ मिले। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बांधों के डी सिल्टिंग का कार्य तेजी से पूरा करें। उन्होंने आगरा में ताज के पास रबर डैम बनाने की जरूरत बताई है।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में सरयू नदी में करंट और सिल्ट ज्यादा है। ऐसे में एक बांध के जरिए इसे कम किया जा सकता है, जिससे भविष्य में कभी अयोध्या पर आने वाले किसी खतरे को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए आईआईटी से सलाह ली जा सकती है। उन्होंने तराई की नदियों को चैनलाइज करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही नदियों के डी सिल्टिंग के लिए विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के लिए कहा।

First Published - August 13, 2024 | 7:58 PM IST

संबंधित पोस्ट