facebookmetapixel
फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी

UP Board 10th 12th Result 2024: यूपी बोर्ड का कब आएगा रिजल्ट, क्या है लिंक, 55 लाख से ज्यादा छात्रों को यहां मिलेगी लेटेस्ट जानकारी

UPMSP ने 22 फरवरी 2024 से लेकर 9 मार्च 2024 तक कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी। नतीजे जारी करने की तैयारी पूरी तरह से हो चुकी है।

Last Updated- April 15, 2024 | 6:49 PM IST
UP Board 10th 12th Result 2024: When will the UP Board result come, what is the link, more than 55 lakh students will get the latest information here UP Board 10th 12th Result 2024: यूपी बोर्ड का कब आएगा रिजल्ट, क्या है लिंक, 55 लाख से ज्यादा छात्रों को यहां मिलेगी लेटेस्ट जानकारी

UPMSP Board 10th 12th Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिधा परिषद (UPMSP) यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट्स को लेकर 55 लाख से ज्यादा छात्रों का रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है। यूपी बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के एग्जाम के रिजल्ट्स जारी करने जा रहा है। परीक्षा में बैठे सभी छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

गौरतलब है कि साल 2024 के बोर्ड में हाई स्कूल के 29,47,311 छात्र और इंटरमीडिएट के 25,77,997 छात्रों ने नामांकन कराया था। इस लिहाज से दोनों कक्षाओं को मिलाकर कुल 55,25,308 छात्रों ने नामांकन कराया था, लेकिन बाद में 300,000 से ज्यादा छात्रों ने अपनी परीक्षा बीच में ही छोड़ दी।

कैसे चेक करें UP Board के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट्स

यूपी बोर्ड की तरफ से जब भी रिजल्ट का ऐलान किया जाता है, उसकी जानकारी upresults.nic.in पर दे दी जाएगी। इसके अलावा छात्र upmsp.edu.in, upresults.nic.in और result.upmsp.edu.in पर भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

किस तारीख को जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट

UPMSP ने 22 फरवरी 2024 से लेकर 9 मार्च, 2024 तक कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी। यूपी बोर्ड ने अभी तक एग्जाम के रिजल्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। मगर नतीजे जारी करने की तैयारी पूरी तरह से हो चुकी है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक UPMSP ने 30 मार्च, 2024 को ही दोनों कक्षाओं की कॉपी को चेक करने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया था।

रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार अब नहीं करना पड़ेगा क्योंकि 20 अप्रैल या उसके बाद किसी भी दिन, किसी भी समय रिजल्ट आ सकता है। हालांकि, कई जगह अफवाहें फैलीं कि यूपी बोर्ड आज ही यानी 15 अप्रैल को रिजल्ट जारी कर देगा लेकिन ऐसा कुछ ऑफिशियली नहीं था। बोर्ड की तरफ से आज रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा। छात्रों को अभी 4 दिन का कम से कम इंतजार करना होगा। 20 अप्रैल से किसी भी दिन रिजल्ट आ सकता है। बता दें कि पिछले साल यानी 2023 के बोर्ड के रिजल्ट्स 25 अप्रैल को जारी किए गए थे।

First Published - April 15, 2024 | 6:49 PM IST

संबंधित पोस्ट