facebookmetapixel
नीतीश ने 20 साल बाद छोड़ा गृह विभाग, सम्राट चौधरी को मिली सबसे बड़ी जिम्मेदारी; वित्त मंत्रालय JDU के खाते मेंभारत सरकार का बड़ा फैसला! एयरपोर्ट के बाद अब देश के 250 बड़े-छोटे बंदरगाहों की सुरक्षा CISF के हाथों मेंKajol Devgan को प्रॉपर्टी डील से होगा बंपर मुनाफा, 9 साल में मिलेंगे पूरे ₹8.6 करोड़SEBI ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में म्युचुअल फंड को निवेश करने से रोका, एंकर राउंट में दी अनुमतिभारत का UPI अब यूरोप से जुड़ेगा, क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट मिनटों में निपटेंगे; बड़े बदलाव की तैयारीदिल्ली में इस बार सर्दियों में टूटेंगे बिजली की मांग के पुराने रिकॉर्ड, पीक डिमांड 6,000 मेगावाट तक पहुंचने के आसारमिड और स्मॉल कैप फंड्स में निवेश की रफ्तार सुस्त, फिर भी क्यों कह रहे हैं एक्सपर्ट्स- SIP मत रोकें?सैलरी जल्द खत्म हो जाती है? एक्सपर्ट ने इससे बचने के लिए बताया 50-30-20 फॉर्मूला, ऐसे कर सकते हैं शुरूTejas fighter jet crash in Dubai: दुबई एयरशो में तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पायलट की मौतनए लेबर कोड आज से लागू: मजदूरों के वेतन, सुरक्षा और कामकाज के नियमों में आएगा ऐतिहासिक बदलाव

UP में तेज आंधी-बारिश ने ली 41 जानें, आम की फसल तबाह, नौतपा से फिर चढ़ेगा पारा

देर रात आए आंधी पानी ने जहां उत्तर प्रदेश के निवासियों को बेतहाशा गर्मी से राहत दी है वहीं इस आफत में 41 लोगों की मौत हो गई है और आम की तैयार हो रही फसल को जबरदस्त नुकसान हुआ

Last Updated- May 22, 2025 | 8:38 PM IST
UP Rain
Photo: PTI

बुधवार देर रात हुई तूफानी बारिश में प्रदेश के विभिन्न जिलों में हादसों में 41 लोगों की मौत हो गयी है। लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद व मेरठ सहित 25 जिलों में जमकर बारिश हुई है और कई जगहों पर ओले भी गिरे हैं। तेज अंधड़ और बारिश के चलते फल पट्टी क्षेत्र काकोरी-मलिहाबाद में दशहरी आम की तैयार हो रही फसल को नुकसान पहुंचा है।

आम की फसल को हुआ जबरदस्त नुकसान

गुरूवार सुबह ही स्थानीय मंडिया आंधी में गिरे कच्चे आमों से पट गयी हैं। आवक अधिक हो जाने के चलते बाजार में कच्ची दशहरी 15 रूपये किलो मिलने लगी है। बागवानों का कहना है कि पहले कीटों के प्रकोप ने और अब आंधी ने फसल का खासा नुकसान कर दिया है। बनारस, चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर जैसे पूर्वी जिलों में सफेदा, लंगड़ा आमों की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। तेज बारिश और हवाओं के चलते सड़ी गरमी का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान में 5-7 डिग्री की गिरावट है।

Also read: बढ़ जाएगा UP वालों का बिजली बिल; खराब वसूली, मंहगी होती बिजली, बढ़ते घाटे के चलते लिया फैसला 

नौतपा से 42 डिग्री तक पहुंच जाएगा पारा

हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में गिरावट एक दो दिन ही रहेगी और 25 मई से एक बार फिर से पारा 42 डिग्री के पार हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश में 25 मई से नौ दिनों के लिए चलने वाले नौतपा का अंदेशा जताया है। वहीं दशहरी के बागवानों के लिए नौतपा फसल को प्राकृतिक रूप से पकने के लिए मुफीद बताया जा रहा है।

केरल में जल्द दस्तक देगा मॉनसून

गुरुवार सुबह भी प्रदेश के 39 जिलों में बारिश का एलर्ट जारी किया गया था। मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून अगले 4-5 दिनों में केरल पहुंच सकता है और इस बार समय से उत्तर प्रदेश में बरसात के शुरू हो जाने की उम्मीद है। समय से बरसात होने से किसानों के लिए धान की रोपाई में करने में आसानी होगी।

Also read: UP को मिलेगा चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, CM योगी के गढ़ गोरखपुर में ₹236 करोड़ की लागत से होगा तैयार

गोरखपुर में रिकॉर्ड की गई सबसे ज्यादा बारिश

बुधवार देर रात शुरू हुई बारिश का सिलसिला गुरुवार तड़के तक चलता रहा है। इस दौरान सबसे ज्यादा 74 मिलीमीटर बारिश गोरखपुर में रिकॉर्ड की गई है। कई जिलों में 70 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चली है जिससे बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है। बारिश और आंधी से हुए हादसों में कासगंज में 5, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, लखीमपुर, नोएडा, इटावा जिलों में 3-3 लोगों की मौत हो गई है जबकि सहारनपुर, सोनभद्र, कुशीनगर, झांसी और फतेहपुर में 2-2 लोगों की मौत हो गई है। ज्यादातर मौतें आंधी में बिजली के खंभे, टिन शेड गिरने व दीवारें आदि गिरने से हुई हैं।

First Published - May 22, 2025 | 8:38 PM IST

संबंधित पोस्ट