facebookmetapixel
New Rules From October: अक्टूबर में बदल रहे हैं ये 10 बड़े नियम, ये बदलाव आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग को बदल देंगेडॉनल्ड ट्रंप को ₹217 करोड़ देगा YouTube, 2021 के अकाउंट सस्पेंशन से जुड़ा है मामलाStock Market Today: GIFT Nifty में गिरावट, एशियाई बाजार से मिले-जुले संकेत; जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतIND vs PAK: एशिया कप 2025 ट्रॉफी कहां है? जानें भारत को कब मिलेगीNCLAT का दिवालियापन धोखाधड़ी पर आदेश IBC की व्याख्या को उलझा सकता हैजीवीके ग्रुप उत्तराधिकारी का एआई कॉल असिस्टेंट प्लेटफॉर्म पर बड़ा दांवStocks To Watch Today: BEL, वोडाफोन आइडिया, M&M, टाटा मोटर्स समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरजीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरार

UP में तेज आंधी-बारिश ने ली 41 जानें, आम की फसल तबाह, नौतपा से फिर चढ़ेगा पारा

देर रात आए आंधी पानी ने जहां उत्तर प्रदेश के निवासियों को बेतहाशा गर्मी से राहत दी है वहीं इस आफत में 41 लोगों की मौत हो गई है और आम की तैयार हो रही फसल को जबरदस्त नुकसान हुआ

Last Updated- May 22, 2025 | 8:38 PM IST
UP Rain
Photo: PTI

बुधवार देर रात हुई तूफानी बारिश में प्रदेश के विभिन्न जिलों में हादसों में 41 लोगों की मौत हो गयी है। लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद व मेरठ सहित 25 जिलों में जमकर बारिश हुई है और कई जगहों पर ओले भी गिरे हैं। तेज अंधड़ और बारिश के चलते फल पट्टी क्षेत्र काकोरी-मलिहाबाद में दशहरी आम की तैयार हो रही फसल को नुकसान पहुंचा है।

आम की फसल को हुआ जबरदस्त नुकसान

गुरूवार सुबह ही स्थानीय मंडिया आंधी में गिरे कच्चे आमों से पट गयी हैं। आवक अधिक हो जाने के चलते बाजार में कच्ची दशहरी 15 रूपये किलो मिलने लगी है। बागवानों का कहना है कि पहले कीटों के प्रकोप ने और अब आंधी ने फसल का खासा नुकसान कर दिया है। बनारस, चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर जैसे पूर्वी जिलों में सफेदा, लंगड़ा आमों की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। तेज बारिश और हवाओं के चलते सड़ी गरमी का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान में 5-7 डिग्री की गिरावट है।

Also read: बढ़ जाएगा UP वालों का बिजली बिल; खराब वसूली, मंहगी होती बिजली, बढ़ते घाटे के चलते लिया फैसला 

नौतपा से 42 डिग्री तक पहुंच जाएगा पारा

हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में गिरावट एक दो दिन ही रहेगी और 25 मई से एक बार फिर से पारा 42 डिग्री के पार हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश में 25 मई से नौ दिनों के लिए चलने वाले नौतपा का अंदेशा जताया है। वहीं दशहरी के बागवानों के लिए नौतपा फसल को प्राकृतिक रूप से पकने के लिए मुफीद बताया जा रहा है।

केरल में जल्द दस्तक देगा मॉनसून

गुरुवार सुबह भी प्रदेश के 39 जिलों में बारिश का एलर्ट जारी किया गया था। मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून अगले 4-5 दिनों में केरल पहुंच सकता है और इस बार समय से उत्तर प्रदेश में बरसात के शुरू हो जाने की उम्मीद है। समय से बरसात होने से किसानों के लिए धान की रोपाई में करने में आसानी होगी।

Also read: UP को मिलेगा चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, CM योगी के गढ़ गोरखपुर में ₹236 करोड़ की लागत से होगा तैयार

गोरखपुर में रिकॉर्ड की गई सबसे ज्यादा बारिश

बुधवार देर रात शुरू हुई बारिश का सिलसिला गुरुवार तड़के तक चलता रहा है। इस दौरान सबसे ज्यादा 74 मिलीमीटर बारिश गोरखपुर में रिकॉर्ड की गई है। कई जिलों में 70 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चली है जिससे बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है। बारिश और आंधी से हुए हादसों में कासगंज में 5, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, लखीमपुर, नोएडा, इटावा जिलों में 3-3 लोगों की मौत हो गई है जबकि सहारनपुर, सोनभद्र, कुशीनगर, झांसी और फतेहपुर में 2-2 लोगों की मौत हो गई है। ज्यादातर मौतें आंधी में बिजली के खंभे, टिन शेड गिरने व दीवारें आदि गिरने से हुई हैं।

First Published - May 22, 2025 | 8:38 PM IST

संबंधित पोस्ट