उत्तर प्रदेश

योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचना मोदी की गारंटी: प्रधानमंत्री

UP के बुलंदशहर में 19,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को लॉन्च करते हुए PM ने जोर देकर कहा कि टेलीविजन चैनलों पर इसे 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले का तोहफा बताया जा सकता है।

Published by
अर्चिस मोहन   
Last Updated- January 25, 2024 | 11:10 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सौ फीसदी लाभ पहुंचाना ही सही मायने में धर्मनिरपेक्षता और सच्ची सामाजिक न्याय है। उन्होंने कहा कि जब सरकारी योजनाएं शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचती हैं तो किसी भी भेदभाव और भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं रह जाती और यही सच्ची ‘धर्मनिरपेक्षता’ और सच्चा ‘सामाजिक न्याय’ है।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 19,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को लॉन्च करते हुए प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि टेलीविजन चैनलों पर इसे 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले का तोहफा बताया जा सकता है।

लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मोदी ने सबसे गरीब लोगों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए विकास की शुरुआत का बिगुल बजाया है। मोदी को न तो पहले, न अब और न ही भविष्य में चुनावी बिगुल बजाने की जरूरत होगी। जनता ने खुद मोदी के लिए चुनावी बिगुल फूंक दिया है।’

मोदी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रोजगार सृजन और बुनियादी ढांचे के निर्माण पर अपनी सरकार के प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। यह क्षेत्र 2020-21 के किसान आंदोलन के केंद्र में रहा था।

प्रधानमंत्री ने विस्तार से बताया कि किस प्रकार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ने सीमांत किसानों और कृषि श्रमिकों को फायदा पहुंचाया है। उन्होंने गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने संबंधी उत्तर प्रदेश सरकार के हालिया फैसले पर बधाई दी।

मोदी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के ‘राम काज’ और ‘राष्ट्र काज’ में योगदान को याद किया। उन्होंने कहा, ‘अयोध्या में मैंने कहा था कि प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है और अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का समय आ गया है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ग्रेटर नोएडा को देश के चार प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में से एक के रूप में विकसित कर रही है, जो निवेश एवं रोजगार सृजन का एक प्रमुख केंद्र होगा।

उन्होंने कहा कि महिलाओं, गरीबों, किसानों और युवाओं की समान आकांक्षाएं और जरूरतें हैं। प्रधानमंत्री ने कई सड़क विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

उन्होंने इंडियन ऑयल की टुंडला-गवारिया पाइपलाइन और ग्रेटर नोएडा में एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोदी को भगवान राम की एक मूर्ति भेंट की।

इससे पहले दिन में, मोदी ने भाजपा की युवा शाखा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में युवा मतदाताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने परिवार द्वारा संचालित दलों को हराने का आग्रह किया।

मोदी ने कहा, ‘इन पार्टियों के नेताओं की मानसिकता युवा विरोधी है। आपको इन पारिवारिक पार्टियों को अपने वोटों की ताकत से हराना है।’

उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाना, जीएसटी लागू करना, लोकसभा एवं विधानसभाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम समुदाय में तीन तलाक को खत्म करने जैसे दशकों से लंबित निर्णयों को लागू करने का भी उल्लेख किया।

First Published : January 25, 2024 | 11:10 PM IST