उत्तर प्रदेश

Mahakumbh Fire: महाकुंभ में लगी आग, कोई हताहत नहीं

प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा कि रविवार शाम 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना मिली थी।

Published by
सिद्धार्थ कलहंस   
Last Updated- January 19, 2025 | 11:15 PM IST

Mahakumbh Fire: प्रयागराज महाकुंभ में मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में रविवार शाम आग गई। यह आग शास्त्री ब्रिज के नीचे गीता प्रेस के पंडाल में लगी थी, जिसमें एक दर्जन टेंट जलकर राख हो गए। हालांकि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और किसी तरह की जान की हानि नहीं हुई। आधे घंटे तक लगी रही आग से टेंट में गृहस्थी का सामान पूरी तरह जल गया।

प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा कि रविवार शाम 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना मिली थी।अग्निशमन और पुलिस की टीम को फौरन मौके पर भेजा गया। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैल गई थी, जिसे बुझा लिया गया। उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य है और किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके का निरीक्षण किया है। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने उन्हें संपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि फायर ब्रिगेड एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल मेला क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है। अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ मेले में घरेलू एलपीजी सिलिंडर में विस्फोट के कारण यह आग भड़की।

First Published : January 19, 2025 | 11:15 PM IST