facebookmetapixel
हाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबाद

Mahakumbh Fire: महाकुंभ में लगी आग, कोई हताहत नहीं

प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा कि रविवार शाम 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना मिली थी।

Last Updated- January 19, 2025 | 11:15 PM IST
Mahakumbh Fire: Fire breaks out in Mahakumbh, no casualties महाकुंभ में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Mahakumbh Fire: प्रयागराज महाकुंभ में मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में रविवार शाम आग गई। यह आग शास्त्री ब्रिज के नीचे गीता प्रेस के पंडाल में लगी थी, जिसमें एक दर्जन टेंट जलकर राख हो गए। हालांकि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और किसी तरह की जान की हानि नहीं हुई। आधे घंटे तक लगी रही आग से टेंट में गृहस्थी का सामान पूरी तरह जल गया।

प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा कि रविवार शाम 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना मिली थी।अग्निशमन और पुलिस की टीम को फौरन मौके पर भेजा गया। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैल गई थी, जिसे बुझा लिया गया। उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य है और किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके का निरीक्षण किया है। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने उन्हें संपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि फायर ब्रिगेड एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल मेला क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है। अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ मेले में घरेलू एलपीजी सिलिंडर में विस्फोट के कारण यह आग भड़की।

First Published - January 19, 2025 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट