facebookmetapixel
नीति आयोग का सुझाव: भारत अपनी व्यापार रणनीति में पड़ोसी देशों पर ज्यादा ध्यान दें और निर्यात बढ़ाएंनवी मुंबई हवाई अड्डे में अदाणी करेगा 30,000 करोड़ रुपये का और निवेशSEBI ने सोशल मीडिया पर 1,00,000 से ज्यादा भ्रामक सामग्री पकड़ी, निवेशकों को सतर्क रहने की चेतावनीGSK Pharma का शेयर तीन महीने में 20% टूटा, नई पेशकशों और वैक्सीन सेगमेंट पर निर्भर करेगा सुधारTata Capital का IPO पहले दिन 40 फीसदी सब्सक्राइब, खुदरा और एंकर निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पीसितंबर तिमाही में निजी बैंकों का बाजार पूंजीकरण घटा, सरकारी बैंकों ने दिखाया बेहतर प्रदर्शनRBI की डॉलर बिक्री से रुपया सीमित दायरे में, FPI निकासी और बाजार की मांग ने रोकी बड़ी गिरावटसोना ₹1.23 लाख पर पहुंचा, चांदी ₹1.57 लाख पर, डॉलर की कमजोरी और सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ीनिफ्टी 25,000 के पार, सेंसेक्स 81,790 अंक पर बंद; बैंक और आईटी शेयरों की मजबूती से तेजीशेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 81,790 और निफ्टी 25,077 पर बंद, आईटी और बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त उछाल

विदेशी कंपनियां उत्तर प्रदेश में करना चाह रही निवेश, जर्मन ट्रेड शो के दौरान बताया पूरा प्लान

German trade show: ट्रेड शो के दौरान इन्वेस्ट यूपी के सीईओ ने अबू धाबी की कंपनी अल नस्सर होल्डिंग के सीईओ मोहम्मद नसेर अल जब्बी से मुलाकात की।

Last Updated- May 01, 2024 | 7:33 PM IST
Lulu Group Investment in India

उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नीतियों से प्रभावित हो हाल ही में जर्मनी के हनोवर में संपन्न हुए ट्रेड शो में कई विदेशी कंपनियों ने निवेश की इच्छा जताई है। उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए गठित इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों से हनोवर के ट्रेड शो में हुई मुलाकात के दौरान नवीनीकृत ऊर्जा, विनिर्माण, लॉजिस्टिक पार्क, होटल व ड्राई पोर्ट स्थापना के लिए निवेश की इच्छा जताई है।

बीते महीने के आखिरी सप्ताह में इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अभिषेक प्रकाश के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश से अधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने ट्रेड शो में हिस्सा लिया और संभावित निवेशकों से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश सरकार की नीतियों, रियायतों व दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इन्वेस्ट यूपी प्रतिनिधि मंडल ने हाल ही में प्रदेश में लागू की गई नई एफडीआई नीति के बारे में भी विदेशी उद्यमियों को जानकारी दी।

हनोवर ट्रेड शो के दौरान जहां विनिर्माण क्षेत्र के लिए 160 करोड़ रुपये के तीन आशय पत्र निवेश सारथी पोर्टल के माध्यम से आए हैं वहीं चार अन्य संभावित निवेशकों ने 300 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के लिए अपनी इच्छा जाहिर की है। जल्द ही प्रदेश सरकार इन्हें धरातल पर लाने का काम करेगी।

ट्रेड शो के दौरान इन्वेस्ट यूपी के सीईओ ने अबू धाबी की कंपनी अल नस्सर होल्डिंग के सीईओ मोहम्मद नसेर अल जब्बी से मुलाकात की और उन्हें उत्तर प्रदेश की लॉजिस्टिक एवं वेयरहाउसिंग नीति के तहत दी जाने वाली रियायतों व सुविधाओं की जानकारी दी।

मोहम्मद नासेर अल जब्बी ने निर्माण के क्षेत्र में, ढांचागत विकास की परियोजनाओं जैसे ड्राई पोर्ट, लॉजिस्टिक पार्क और होटल निर्माण में उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर रुचि दिखाई है।

इसी तरह सिंगापुर ओरिएंटेड पॉवर होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड की उपाध्यक्ष एंजिल यू के साथ मुलाकात में उन्होंने उत्तर प्रदेश में नवीनीकृत ऊर्जा के क्षेत्र निवेश की संभावनाएं तलाशीं। इन्वेस्ट यूपी सीईओ ने उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति के तहत दिए जा रहे छूट व लाभों के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा इन्वेस्ट यूपी प्रतिनिधि मंडल ने कई अन्य देशों के उद्यमियों से मुलाकात उत्तर प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीतियों के बारे में जानकारी दी।

First Published - May 1, 2024 | 7:33 PM IST

संबंधित पोस्ट