मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को आजमगढ़ और गोरखपुर में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का लोकापर्ण करेंगे। यह एक्सप्रेस वे आजमगढ़ के सालारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा। मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन दोनों छोर आजमगढ़ के सलारपुर और गोरखपुर के भगवानपुर टोलप्लाजा के पास करेंगे। लिंक एक्सप्रेस वे गोरखपुर के एनएच-27 पर जैतपुर के पास शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिलता है। चार जिलों गोरखपुर, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ में पड़ने वाला पूर्णतः प्रवेश नियंत्रित यह एक्सप्रेसवे फोरलेन में निर्मित है और इसे भविष्य में सिक्सलेन तक विस्तारित किया जा सकता।
एक्सप्रेसवे की इस परियोजना पर भूमि अधिग्रहण सहित 7,283.28 करोड़ रुपये की लागत आई है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण दो पैकेज में गोरखपुर के जैतपुर से अंबेडकरनगर के फुलवरिया तक (48.317 किमी) तथा फुलवरिया से आजमगढ़ के सलारपुर तक (43.035 किमी) किया गया है। पहले पैकेज का निर्माण कार्यदायी संस्था के रूप में एपको इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड और दूसरे पैकेज का निर्माण दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड ने कराया है।
लिंक एक्सप्रेसवे से वाया पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गोरखपुर से लखनऊ की दूरी साढ़े तीन घंटे में तय हो सकेगी। इसके अलावा इसकी कनेक्टिविटी से लोग लखनऊ से होकर दिल्ली से लेकर आगरा तक के शानदार सफर का आनंद ले सकेंगे।
औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) का गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सातवां संचालित एक्सप्रेसवे होगा। वर्तमान में तीन एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन हैं जबकि आठ नए एक्सप्रेसवे का निर्माण होना प्रस्तावित है। प्रदेश में वर्तमान में यूपीडा द्वारा संचालित एक्सप्रेसवे में लखनऊ से गाजीपुर तक 341 किमी लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, चित्रकूट से इटावा तक 296 किमी लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, 302 किमी लंबा आगरा से लखनऊ तक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किमी का यमुना एक्सप्रेसवे, 82 किमी लंबा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और 25 किमी लंबा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे शामिल हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार से 91 किमी लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा।
Also read: CM योगी देंगे पूर्वांचल को औद्योगिक सौगात, GIDA में ₹1551 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
इसके अलावा प्रदेश में 591 किमा लंबा गंगा एक्सप्रेसवे, 35 किमी लंबा बलिया लिंक एक्सप्रेसवे और लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे 61 किमी लंबाई में निर्माणाधीन है। साथ ही प्रदेश में चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एवं आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को वाया फर्रुखाबाद गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेसवे, जेवर एयरपोर्ट लिंक एक्सप्रेसवे, प्रयागराज-मिरजापुर-वाराणसी-चंदौली-सोनभद्र को जोड़ने वाला विन्ध एक्सप्रेसवे और चंदौली से गाजीपुर में पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए निर्माण प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए रीवा मार्ग से जोड़ने हेतु एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे को मेरठ से हरिद्वार को जोड़ने हेतु एक्सप्रेसवे का निर्माण भी प्रस्तावित किया गया है।