facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: भाजपा की 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, दो उपमुख्यमंत्रियों, छह मंत्रियों के नामInfosys को मिला ₹14,000 करोड़ का ऑर्डर, NHS के लिए बनाएगी नया वर्कफोस मैनजमेंट सिस्टमICICI Prudential Life Q2FY26 Result: मुनाफा 18% बढ़कर ₹296 करोड़ हुआ, नेट प्रीमियम आय भी बढ़ीसुप्रीम कोर्ट ने अदाणी को संपत्तियां बेचने के लिए सहारा की याचिका पर केंद्र सरकार और सेबी से जवाब मांगासंवत 2082 में म्युचुअल फंड निवेशक क्या करें? निवेश जारी रखें या बना लें दूरी  CGHS के नए रेट लागू! जानें कैसे मिलेगा फायदा और क्या बदलाDiwali Stock Picks: पोर्टफोलियो को रोशन करेंगे ये 8 दमदार स्टॉक्स, मिल सकता है 120% तक धमाकेदार रिटर्न2025 के अंत तक और सस्ता होगा क्रूड ऑयल! एनालिस्ट ने बताया WTI का अगला टारगेटअदाणी और गूगल मिलकर बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा AI हब, विजाग में निवेश 15 अरब डॉलरGST फ्री होने के बाद बीमा बाजार में तगड़ा उछाल, Policybazaar पर हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस की डिमांड दोगुनी

UP: सीएम योगी 20 जून को करेंगे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, 92 किमी का नया सफर शुरू

उत्तर प्रदेश के अब तक के सबसे लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से गोरखपुर को जोड़ने वाले 92 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेस वे का लोकापर्ण शुक्रवार, 20 जून को होगा।

Last Updated- June 19, 2025 | 7:48 PM IST
UP CM Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को आजमगढ़ और गोरखपुर में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का लोकापर्ण करेंगे। यह एक्सप्रेस वे आजमगढ़ के सालारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा। मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन दोनों छोर आजमगढ़ के सलारपुर और गोरखपुर के भगवानपुर टोलप्लाजा के पास करेंगे। लिंक एक्सप्रेस वे गोरखपुर के एनएच-27 पर जैतपुर के पास शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिलता है। चार जिलों गोरखपुर, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ में पड़ने वाला पूर्णतः प्रवेश नियंत्रित यह एक्सप्रेसवे फोरलेन में निर्मित है और इसे भविष्य में सिक्सलेन तक विस्तारित किया जा सकता।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे 7,283.28 करोड़ रुपये में बना

एक्सप्रेसवे की इस परियोजना पर भूमि अधिग्रहण सहित 7,283.28 करोड़ रुपये की लागत आई है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण दो पैकेज में गोरखपुर के जैतपुर से अंबेडकरनगर के फुलवरिया तक (48.317 किमी) तथा फुलवरिया से आजमगढ़ के सलारपुर तक (43.035 किमी) किया गया है। पहले पैकेज का निर्माण कार्यदायी संस्था के रूप में एपको इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड और दूसरे पैकेज का निर्माण दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड ने कराया है।

Also read: UP में योगी सरकार का मेगा प्लान: 11 जिलों में बनेंगे 15 नए MSME औद्योगिक क्षेत्र, छोटे उद्योगों को मिलेगा बड़ा फायदा

लिंक एक्सप्रेसवे से वाया पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गोरखपुर से लखनऊ की दूरी साढ़े तीन घंटे में तय हो सकेगी। इसके अलावा इसकी कनेक्टिविटी से लोग लखनऊ से होकर दिल्ली से लेकर आगरा तक के शानदार सफर का आनंद ले सकेंगे।

प्रदेश का सातवां संचालित एक्सप्रेसवे

औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) का गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सातवां संचालित एक्सप्रेसवे होगा। वर्तमान में तीन एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन हैं जबकि आठ नए एक्सप्रेसवे का निर्माण होना प्रस्तावित है। प्रदेश में वर्तमान में यूपीडा द्वारा संचालित एक्सप्रेसवे में लखनऊ से गाजीपुर तक 341 किमी लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, चित्रकूट से इटावा तक 296 किमी लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, 302 किमी लंबा आगरा से लखनऊ तक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किमी का यमुना एक्सप्रेसवे, 82 किमी लंबा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और 25 किमी लंबा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे शामिल हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार से 91 किमी लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा।

Also read: CM योगी देंगे पूर्वांचल को औद्योगिक सौगात, GIDA में ₹1551 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

कई नई परियोजनाएं प्रस्तावित

इसके अलावा प्रदेश में 591 किमा लंबा गंगा एक्सप्रेसवे, 35 किमी लंबा बलिया लिंक एक्सप्रेसवे और लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे 61 किमी लंबाई में निर्माणाधीन है। साथ ही प्रदेश में चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एवं आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को वाया फर्रुखाबाद गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेसवे, जेवर एयरपोर्ट लिंक एक्सप्रेसवे, प्रयागराज-मिरजापुर-वाराणसी-चंदौली-सोनभद्र को जोड़ने वाला विन्ध एक्सप्रेसवे और चंदौली से गाजीपुर में पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए निर्माण प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए रीवा मार्ग से जोड़ने हेतु एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे को मेरठ से हरिद्वार को जोड़ने हेतु एक्सप्रेसवे का निर्माण भी प्रस्तावित किया गया है।

First Published - June 19, 2025 | 7:48 PM IST

संबंधित पोस्ट