facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

CM योगी देंगे पूर्वांचल को औद्योगिक सौगात, GIDA में ₹1551 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

गोरखपुर में GIDA क्षेत्र में 1551 करोड़ की विकास परियोजनाएं तैयार, प्लास्टिक पार्क में 760 करोड़ का निजी निवेश, सीएम योगी जल्द करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास।

Last Updated- June 16, 2025 | 8:12 PM IST
Yogi adityanath
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में बन रहे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के करीब प्लास्टिक पार्क में 760 करोड रुपये के निजी निवेश वाली इकाइयों का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा। प्लास्टिक पार्क में केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान का स्किल ट्रेनिंग सेंटर और कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) बनेगा। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) क्षेत्र में 1551 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं लोकार्पण और शिलान्यास के लिए तैयार हैं। जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इन विकास परियोजनाओं की सौगात मिलने की उम्मीद है। इनमें गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के करीब प्लास्टिक पार्क में 760 करोड़ रुपये के निवेश की परियोजनाएं शामिल हैं।

केंद्र सरकार के रसायन एवं पेट्रो-केमिकल्स विभाग ने प्लास्टिक के विश्व व्यापार में भारत की साझेदारी को बढ़ाने एवं क्लस्टर विकास के माध्यम से प्लास्टिक पार्क योजना विकसित की है। इस योजना के तहत देश भर में 10 प्लास्टिक पार्कों को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है। इसी योजना के तहत उत्तर प्रदेश का पहला प्लास्टिक पार्क गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे GIDA द्वारा अधिग्रहित ग्राम नरकटहा की 88 एकड़ भूमि पर बसाया जा रहा है। GIDA में केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत प्लास्टिक पार्क परियोजना की कुल लागत 69.58 करोड़ रुपये है, जिसमें लागत का 25 फीसदी अनुदान केंद्र सरकार दे रही है।

Also Read: प्रयागराज महाकुंभ ने उत्तर प्रदेश सरकार का खजाना भरा, रिपोर्ट में दावा – टैक्स संग्रह में 500 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

GIDA प्लास्टिक पार्क में उत्पादन शुरू

GIDA में विकसित हो रही इस परियोजना में 92 प्लास्टिक उत्पाद की इकाइयों हेतु विभिन्न क्षेत्रफल के आवंटन हेतु उपलब्ध भूखंडों में से करीब पांच दर्जन भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। GIDA के प्लास्टिक पार्क में कई यूनिट्स में उत्पादन भी शुरू हो चुका है। इन्हीं त कंपनियों में से 120 करोड़ रुपये के निवेश की तीन  इकाइयों का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी के हाथों से प्रस्तावित है। इसमें प्लास्टिक पैकेंजिंग की प्रमुख कंपनी टेक्नोप्लास्ट पैकेंजिंग प्राइवेट लिमिटेड है। इस कंपनी ने 96 करोड़ रुपये के निवेश से 250 लोगों को रोजगार दिया है। इसके अलावा ओम फ्लैक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने 17 करोड़ रुपये के निवेश से 50 को रोजगार तथा 7 करोड़ रुपये के निवेश से 25 लोगों को रोजगार देने वाली कंपनी गजानन पॉलीप्लास्ट का भी लोकार्पण होना है।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के समीप GIDA के सेक्टर-27 में तीन निजी कंपनियों एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड, ग्रीनटेक भारत प्राइवेट लिमिटेड (SLMG ग्रुप) और कपिला कृषि उद्योग को भूमि आवंटित की गयी है। इससे 640 करोड़ रुपये का निवेश एवं 1200 व्यक्तियों का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार सृजन प्रस्तावित है। इन तीनों इकाइयों का भी शिलान्यास सीएम योगी के हाथों प्रस्तावित है।

प्लास्टिक पार्क में केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान (CIPET) द्वारा 16 करोड़ रुपये की लागत से स्किल ट्रेनिंग सेंटर और कामन फैसिलिटी सेंटर बनाया जाना है। इसके लिए GIDA द्वारा सीपेट को पांच एकड़ भूमि निशुल्क दी गई है। GIDA प्रबंधन इसका शिलान्यास भी मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कराने की तैयारी में है। इसके साथ ही GIDA में औद्योगिक इकाइयों के अपशिष्ट उपचार हेतु अड़िलापार में 11.15 एकड़ क्षेत्रफल के 93.52 करोड़ रुपये की लागत से CETP (कामन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इस प्लांट का शिलान्यास भी होना है। इसके साथ ही GIDA क्षेत्र में 281 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी होना है। इसमें GIDA क्षेत्र में मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं जैसे सड़क, नाली, पुलिया, स्ट्रीट लाइट एवं विद्युत तंत्र के निर्माण से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं। GIDA के सेक्टर 11 में 400 करोड़ रुपये की कालेसर आवासीय योजना के आवंटन पत्र का औपचारिक वितरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में होने वाले कार्यक्रम में प्रस्तावित है।

First Published - June 16, 2025 | 8:05 PM IST

संबंधित पोस्ट