facebookmetapixel
नीतीश ने 20 साल बाद छोड़ा गृह विभाग, सम्राट चौधरी को मिली सबसे बड़ी जिम्मेदारी; वित्त मंत्रालय JDU के खाते मेंभारत सरकार का बड़ा फैसला! एयरपोर्ट के बाद अब देश के 250 बड़े-छोटे बंदरगाहों की सुरक्षा CISF के हाथों मेंKajol Devgan को प्रॉपर्टी डील से होगा बंपर मुनाफा, 9 साल में मिलेंगे पूरे ₹8.6 करोड़SEBI ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में म्युचुअल फंड को निवेश करने से रोका, एंकर राउंट में दी अनुमतिभारत का UPI अब यूरोप से जुड़ेगा, क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट मिनटों में निपटेंगे; बड़े बदलाव की तैयारीदिल्ली में इस बार सर्दियों में टूटेंगे बिजली की मांग के पुराने रिकॉर्ड, पीक डिमांड 6,000 मेगावाट तक पहुंचने के आसारमिड और स्मॉल कैप फंड्स में निवेश की रफ्तार सुस्त, फिर भी क्यों कह रहे हैं एक्सपर्ट्स- SIP मत रोकें?सैलरी जल्द खत्म हो जाती है? एक्सपर्ट ने इससे बचने के लिए बताया 50-30-20 फॉर्मूला, ऐसे कर सकते हैं शुरूTejas fighter jet crash in Dubai: दुबई एयरशो में तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पायलट की मौतनए लेबर कोड आज से लागू: मजदूरों के वेतन, सुरक्षा और कामकाज के नियमों में आएगा ऐतिहासिक बदलाव

UP: बिक्री के लिए तैयार खड़े फ्लैट हुए जर्जर मगर नहीं मिले खरीददार

Last Updated- May 21, 2023 | 10:43 PM IST
Macrotech Developers
Creative Commons license

बड़ी तादाद में तैयार खड़े फ्लैटों की बिक्री न होने के चलते लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नए निर्माण से तौबा कर लिया है। प्राधिकरण ने भविष्य में फ्लैट व मकान न बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। प्रदेश सरकार की मंजूरी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा।

लखनऊ विकास प्राधिकरण अब केवल गरीबों के लिए दुर्बल आय वर्ग (EWS) व प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत ही नए फ्लैट बनाएगा जबकि अन्य किसी श्रेणी में नए फ्लैट नहीं बनाएगा। इस आशय का प्रस्ताव प्राधिकरण ने प्रदेश सरकार के पास भेजा है। सरकार की मंजूरी मिलते ही इस फैसले को लागू कर दिया जाएगा।

प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से तैयार खड़े फ्लैटों की बिक्री न होने के चलते घाटा बढ़ता जा रहा है। एक दशक से भी ज्यादा पुराने बने कई बहुमंजिला इमारतों के फ्लैट जर्जर हालात में पहुंच गए हैं। इनकी बिक्री से पहले प्राधिकरण को मरम्मत पर खासी रकम खर्च करनी होगी।

फिलहाल राजधानी लखनऊ में ही विभिन्न आवासीय योजनाओं में लखनऊ विकास प्राधिकरण के 1,600 के लगभग फ्लैट बिना बिके खड़े हैं। प्राधिकरण ने इनकी बिक्री के लिए पहले आओ पहले पाओ, ऑन दि स्पॉट बिक्री से लेकर तमाम जुगत की पर ग्राहक नहीं मिले हैं। फ्लैटों की बिक्री के लिए प्राधिकरण ने इन पर GST माफ करने से लेकर कीमत घटाने के उपक्रम भी किए हैं। फिर भी फ्लैटों को खरीददार नहीं मिल पा रहे हैं।

अधिकारियों का कहना है कि खाली फ्लैटों में से 500 के करीब तो जर्जर हो चुके हैं। इन्हें दोबारा से ठीक कराने के बाद ही बिक्री के लिए रखा जा सकता है। इसके अलावा खाली पड़े फ्लैटों के निर्माण में प्राधिकरण की 250 करोड़ रुपये के करीब पैसा फंसा हुआ है। विभिन्न सरकारी आवासीय संस्थाओं से कर्ज लेकर इन फ्लैटों का निर्माण प्राधिकरण ने करवाया था। अब इस कर्ज पर ब्याज के भुगतान का बोझ अलग से पड़ रहा है।

Also Read: यूपी सरकार ने नियुक्त किए 105 उद्यमी मित्र, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी में मिलेगी मदद

अधिकारियों का यह भी कहना है कि इतनी बड़ी रकम फंस जाने के चलते नई योजनाओं में काम शुरू करने में भी दिक्कत आ रही है। आवास विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ, गाजियाबाद और कानपुर विकास प्राधिकरणों में सबसे ज्यादा दिक्कत तैयार फ्लैटों की बिक्री में आ रही है। इसका बड़ा कारण कीमतें ज्यादा होना और निजी विकासकर्ताओं से मिल रही प्रतिस्पर्धा है।

शासन से मंजूरी मिलने के बाद नई योजनाओं में केवल भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। फ्लैटों के लिए ग्रुप हाउसिंग के तहत निजी विकासकर्ताओं को नीलामी के जरिए भूखंड दिया जाएगा। सबसे पहले इसकी शुरुआत प्राधिकरण की प्रस्तावित मोहान रोड योजना से की जाएगी।

First Published - May 21, 2023 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट