facebookmetapixel
ONGC की बड़ी छलांग: जापानी कंपनी के साथ मिलकर इथेन ले जाने वाले विशाल जहाज उतारने की तैयारी मेंTata Group ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए नए प्रमुखों की तलाश शुरू कीअमेरिका–वेनेजुएला संकट: मादुरो की गिरफ्तारी पर दुनिया ने क्या कहा?क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ऑनलाइन खर्च या लाइफस्टाइल नजर रखता है? सरकार ने दिया जवाबTop-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थचीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्स

UP GIS 2023: 79 MoU पर हुए साइन, 79 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर लगी मुहर

Last Updated- January 11, 2023 | 8:38 PM IST
UP GIS

फरवरी में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन (GIS) से पहले ही उत्तर प्रदेश के जिलों में हो रही निवेशकों के साथ बैठक में उद्योग लगाने के बड़े पैमाने पर प्रस्ताव मिलने लगे हैं। राजधानी लखनऊ में जिला स्तर पर बुधवार को हुए रोड शो में 79,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव पर मुहर लगी है। बुधवार को लखनऊ में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए 79 MoU पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

बुधवार को प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की मौजूदगी में देश के विभिन्न राज्यों से आए निवेशकों ने उत्तर प्रदेश की राजधानी में 76,867 करोड़ के निवेश का न सिर्फ प्रस्ताव रखा बल्कि 79 MoU भी साइन किया। लखनऊ के रोड शो को कनाडा के मिनिस्टर ऑफ मेंटल हेल्थ एंड एडिक्शन मिशेल टिबोलो ने विशेष रूप से संबोधित किया।

उन्होंने तीव्र गति से आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश के बेहतर कानून व्यवस्था की प्रशंसा की। रोड शो में दिल्ली, बेंगलूरु, नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, उड़ीसा, कानुपर, शामली, लखनऊ, छतरपुर, मुंबई से आए निवेशकों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन MoU पर हस्ताक्षर किया।

सिटी गोल्ड कारपोरेशन ने उत्तर प्रदेश में सीमेंट और एथेनॉल प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए 26,000 करोड़ के MoU साइन किए। वहीं नेक्सजेन एनर्जिया ने उत्तर प्रदेश में ग्रीन एनर्जी का सेटअप स्थापित करने के लिए 15,000 करोड़ के MoU पर हस्ताक्षर किया। हल्दीराम समूह के संजय सिंघानिया ने 1,300 करोड़, वरूण बेवरेजेज के कमलेश जैन ने 3,400 करोड़, डीएस ग्रुप के एमडी एमएल जायसवाल ने 3,000 करोड़, निदान डायग्नोस्टिक सेंटर ने 750 करोड़ रुपये के MoU पर साइन किया। इसके अलावा 50 से 500 करोड़ के चार दर्जन से अधिक ऑनलाइन और ऑफलाइन MoU साइन हुए।

उद्यमियों ने उत्तर प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीति व यहां के माहौल की सराहना की। उद्यमियों ने कहा 2017 के पहले तक जहां उत्तर प्रदेश में निवेश करने से डर लगता था, वहीं आज यह फर्स्ट इन्वेस्टमेंट डेस्टीनेशन बन चुका है। उन्होंने कहा कि 25 करोड़ आबादी वाले देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में विकास की असीम सम्भावनाएं हैं।

औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि रोड शो में आए निवेश प्रस्ताव और MoU के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में इंफ्रास्ट्रक्चर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेटल इंडस्ट्रीज, फूड एंड बेवरेजेज, पेपर, ग्रीन एनर्जी, इस्पात आदि विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग स्थापित होंगे। जिसके जरिये हजारों लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: ‘Global Investors Summit’ : उत्तर प्रदेश सरकार मंडल मुख्यालयों पर रोड शो आयोजित करेगी

रोड शो के मैनेजिंग पार्टनर दी सेंट्रम के सर्वेश गोयल, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविंद कुमार, सचिव औद्योगिक विकास अभिषेक प्रकाश, केंट आरओ के चेयरमैन महेश गुप्ता, क्रिस्टल ग्रुप के चेयरमैन नन्द किशोर अग्रवाल, हल्दीराम के संजय सिंघानिया, वरुण बेवरेजेज के चेयरमैन कमलेश कुमार जैन ने सम्बोधित किया।

First Published - January 11, 2023 | 8:38 PM IST

संबंधित पोस्ट