facebookmetapixel
2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्सBMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहा

ट्रैफिक से निपटने के लिए दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेगी प्रीमियम बसें, मिलेंगी ये वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

Last Updated- May 08, 2023 | 2:18 PM IST
Delhi traffic
Shutterstock

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर प्रीमियम बसें उतारने के Delhi Motor Vehicles Licencing of Aggregators (Premium Buses) Scheme को मंजूरी दी है। इसका उद्देश्य ज्यादा पैसा खर्च करने वालों को कार छोड़कर सार्वजनिक परिवहन इस्तेमाल करने के प्रति आकर्षित करना है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में इस समय ट्रैफिक काफी ज्यादा है। मेट्रो आने के बाद काफी लोगों ने निजी वाहनों का इस्तेमाल कम कर दिया था। लेकिन मेट्रो में भीड़ व सीट न मिलने के कारण लोग अब फिर से कार का इस्तेमाल करने लगे हैं। जिससे ट्रैफिक बढ रहा है। ऐसे में सरकार ने ज्यादा पैसा खर्च करने में समर्थ खासकर अपर मिडिल को लक्षित करते हुए प्रीमियम बसें चलाने का निर्णय लिया है।

इसके तहत Delhi Motor Vehicles Licencing of Aggregators (Premium Buses) Scheme को मंजूरी दी गई है। इसे एलजी के पास उनकी मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। एलजी से मंजूरी मिलने के बाद जनता से फीडबैक लेने के लिए इसे एक महीने के लिए वेबसाइट पर डाला जाएगा।

आधुनिक सुविधाओं से युक्त आरामदायक होंगी प्रीमियम बसें

ये बसें एसी, वाईफाई, जीपीएस, सीसीटीवी, पैनिक बटन आदि आधुनिक सुविधाओं से युक्त 2 बाई 2 होंगी। ताकि इन आरामदायक बसों की सवारी करने के लिए लोग अपनी कार छोड़ सकें। बसों का एक कलर होगा। साथ ही स्टाफ की यूनिफार्म भी होगी।

सीट की मिलेगी गारंटी, आनलाइन होगी बुकिंग

दिल्ली में बसों में सीट न मिलने की समस्या काफी रहती है। प्रीमियम बसों में इस समस्या को दूर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इन प्रीमियम बसों में सीट की गारंटी दी जाएगी। खड़े में यात्रा करने की किसी भी यात्री को अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रीमियम बसों में टिकट की बुकिंग आनलाइन होगी। टिकट बुकिंग प्रणाली ऐप व वेबसाइट आधारित होगी और किराये का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

3 साल से ज्यादा पुरानी बसें नहीं होगी, अगले साल से सिर्फ ई-बसें

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि प्रीमियम बस योजना के तहत सभी बसें सीएनजी बसें और ये 3 साल से ज्यादा पुरानी नहीं होगी। एक जनवरी 2024 से जो भी बसें इस स्कीम  के तहत आएगी, वो ई-बसें होगी।

ई-बसों के लिए लाइसेंस फीस नहीं ली जाएगी। सीएनजी बसों के लिए लाइसेंस फीस देनी होगी। बस एग्रीगेटर को लाइसेंस मिलने के 90 दिनों के बाद कम से कम 50 बसें अपडेट करनी होगी।

प्रीमियम बसों का किराया डीटीसी बसों से ज्यादा होगा

प्रीमियम बसों का किराया डीटीसी से बसों से ज्यादा होना चाहिए। किराया तय करने में सरकार की कोई भूमिका नहीं होगी। एग्रीगेटर बाजार के हिसाब से किराया तय कर सकते हैं।

इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि इन बसों के रूट सरकार तय नहीं करेगी। रूट एग्रीगेटर खुद तय करके सरकार को सिर्फ सूचना देंगे। एग्रीगेटरों को बस में विज्ञापन करने भी अनुमति होगी।

First Published - May 8, 2023 | 2:15 PM IST

संबंधित पोस्ट