facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

देश की संप्रभुता से कोई समझौता नहीं – PM मोदी ने टॉप डिफेंस अफसरों संग की रणनीतिक बैठक

पीएम मोदी ने इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेनाओं के प्रमुखों और CDS जनरल अनिल चौहान के साथ हालात का जायजा लिया।

Last Updated- May 10, 2025 | 4:10 PM IST
Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के टॉप डिफेंस अफसरों के साथ मीटिंग के दौरान | फोटो क्रेडिट: PMO India

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य तनाव के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के टॉप डिफेंस अफसरों के साथ एक अहम मीटिंग की। इस मीटिंग में भारत की सुरक्षा स्थिति पर गहन चर्चा हुई और आगे की रणनीति तैयार की गई। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेनाओं के प्रमुखों और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान के साथ हालात का जायजा लिया।

इस मीटिंग में पीएम मोदी ने सेना को हर जरूरी संसाधन मुहैया कराने का भरोसा दिया। साथ ही, उन्होंने सैन्य रणनीतियों को और मजबूत करने पर जोर दिया। सूत्रों का कहना है कि भारत शांति चाहता है, लेकिन अपनी संप्रभुता और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा। विदेश मंत्रालय ने भी साफ किया है कि भारत की नीति हमेशा से जिम्मेदार रही है और वह किसी भी तरह के तनाव को बढ़ाना नहीं चाहता।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। दोनों देश एक-दूसरे के सैन्य ठिकानों पर हमले कर रहे हैं। भारत ने कहा है कि उसकी सेना पाकिस्तान की ओर से की जा रही हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। भारत का कहना है कि उसकी प्रतिक्रिया पूरी तरह से जिम्मेदार और संतुलित है। विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत हमेशा जिम्मेदारी के साथ काम करता है और अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाता रहेगा।

Also Read: भारत-पाकिस्तान तनाव पर अमेरिका से बोले एस जयशंकर- हमारा रवैया संयमित और जिम्मेदार, आगे भी ऐसा ही रहेगा

पाकिस्तान की हरकतें और भारत का जवाब

शनिवार को हुई प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान अपनी सेना को सीमा पर तैनात कर रहा है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिश्री भी मौजूद थे। कर्नल कुरैशी ने कहा, “हमने देखा है कि पाकिस्तानी सेना अपने सैनिकों को बॉर्डर की तरफ भेज रही है।” इस दौरान भारत ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी तरह की उकसावे की कार्रवाई का कड़ा जवाब देगा। भारतीय सेना पूरी तरह से अलर्ट पर है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

आज भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बातचीत की। जयशंकर ने बातचीत के बाद एक्स पर लिखा, “आज सुबह अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से बात हुई। भारत का रवैया हमेशा संयमित और जिम्मेदार रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा।”

इससे पहले रुबियो ने शनिवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से भी बात की। उन्होंने मुनीर से बात करते हुए तनाव कम करने और बातचीत शुरू करने की जरूरत दोहराई।

First Published - May 10, 2025 | 4:05 PM IST

संबंधित पोस्ट