facebookmetapixel
ट्रंप के टैरिफ और H-1B दबाव के बीच भारतीय बाजारों पर अनिश्चितता, 2026 से फिर तेजी की उम्मीदधान के रकबे को पाम में बदलने की सिफारिश, 2047 तक 50% आत्मनिर्भरता का लक्ष्यNICDC बना रहा 20 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, विदेशी निवेशकों की बढ़ती रुचिWaaree Energies के शेयरों में अमेरिका की जांच के चलते 7 फीसदी की भारी गिरावटSME IPO का पहले दिन का जोश ठंडा, 37 फीसदी कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे बंदसभी तटीय बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश: नितिन गडकरीछह दशक की सेवा के बाद मिग-21 ने भरी अपनी अंतिम उड़ान, भारतीय आकाश में हुई भव्य विदाईIndian IT Stocks: एक्सेंचर के सतर्क अनुमान ने भारतीय आईटी शेयरों में अल्पकालिक चिंता बढ़ाईGST अधिकारियों ने देशभर के होटलों पर रेस्टोरेंट सेवाओं में कम कर भुगतान पर कसा शिकंजाPM मोदी ने बिहार की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ सशक्त बनाने का किया ऐलान

महंगाई का लचीला लक्ष्य अच्छा रहा

महंगाई का लक्ष्य अक्टूबर में ऊपरी स्तर से ऊपर निकल गया था जबकि यह जनवरी में पांच माह के निचले स्तर 4.3 प्रतिशत पर आ गया था।

Last Updated- February 21, 2025 | 11:07 PM IST
The delicate balance between growth and inflation

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा नीति के बाहरी सदस्य सौगत भट्टाचार्य ने कहा कि जब तक महंगाई के स्पष्ट व अच्छी तरह से परिभाषित लक्ष्य स्पष्ट नहीं किए जाते हैं तब तक इसके लचीले लक्ष्य नीतिगत निर्णयों को निर्देशित करने के लिए पर्याप्त मजबूत हैं। 

उन्होंने कहा कि विभिन्न संकेतकों के पुराने पड़ चुके तरीके पर फिर से विचार करना अनुत्पादक होगा। उन्होंने कहा कि मौद्रिक प्रारूप विशेष तौर पर महंगाई के लक्ष्य निर्धारित कर रहे लक्ष्यों का अनिवार्य रूप से नियमित पुन आकलन हो। 

इससे हम तेजी से बदलते आर्थिक वातावरण में समुचित ढंग से रह पाएंगे। उन्होंने कहा कि खासतौर पर संकट के समय मुद्रास्फीति के लचीले लक्ष्य अमूल्य साबित हुए हैं। भट्टाचार्य ने कहा कि प्रारूप में नियमित रूप से आकलन करने की आवश्यकता है। भारतीय रिजर्व बैंक ने महंगाई का लक्ष्य 4 प्रतिशत तय किया है जबकि इसके दोनों तरफ 2 प्रतिशत के लचीलेपन का बैंड है। 

महंगाई का लक्ष्य अक्टूबर में ऊपरी स्तर से ऊपर निकल गया था जबकि यह जनवरी में पांच माह के निचले स्तर 4.3 प्रतिशत पर आ गया था।

First Published - February 21, 2025 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट