उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो का संचालन कर रही कंपनी आवासीय कालोनी भी बनाएंगी। यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) इस कालोनी में आवासीय और व्यावसायिक दोनों तरह के भवन तैयार करेगी। इस कालोनी में बने भवनों की बिक्री कर मेट्रो रेल कारपोरेशन अपने खर्चों का बोझ कम करेंगी।
यूपीएमआरसी ने राजधानी लखनऊ में सीजी सिटी इलाके में मेट्रो कालोनी बसाने का प्रस्ताव तैयार किया है। सीजी सिटी में करीब 87 एकड़ क्षेत्रफल पर यह कालोनी विकसित की जाएगी। बीते सप्ताह लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मेट्रो प्रशासन की बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा की गयी है।
यूपीएमआरसी को सीजी सिटी में प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 86.83 एकड़ जमीन दी है। इस जमीन पर आवासीय एवं व्यावसायिक कालोनी बनाने के प्रस्ताव के बाद मेट्रो रेल कारपोरेशन ने इसके विकास के लिए वास्तुविद सलाहकार के चयन की प्रक्रिया शुरु कर दी है।
मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक कालोनी में आवासीय और व्यावसायिक भवनों को किराये पर दिया जाएगा। इन भवनों का किराया डीएम सर्किल रेट के मुताबिक रखा जाएगा। किराये पर भवन उठाने से यूपीएमआरसी को नियमित मासिक आय होती रहेगी और उसे अपने खर्चों को पूरा करने के लिए मेट्रो का किराया नहीं बढ़ाना पड़ेगा। मेट्रो कालोनी के लिए वास्तुविद कंपनी के चयन की तकनीकी निविदा जनवरी में खुल जाएंगी।
इसके बाद वित्तीय निविदा खोल कर मार्च से पहले सलाहकार कंपनी तय कर दी जाएंगी। सलाहकार कंपनी का काम कालोनी के विकास के साथ ही निवेशकों की व्यवस्था करना और निर्माण कंपनी का चयन करना भी होगा। मेट्रो कालोनी के निर्माण का कार्य अगले दो साल में पूरा कर देने का प्रयास होगा।
वर्तमान में राजधानी लखनऊ में एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया पर तक एक रुट पर 22.8 किलोमीटर मेट्रो रेल का संचालन हो रहा है। मेट्रो का किराया बीते कई सालों से संशोधित नहीं किया गया है। मेट्रो का संचालन राजधानी में 2017 से शुरु कर दिया गया था। हाल ही में प्रदेश सरकार ने राजधानी लखनऊ में अन्य रुटों पर भी मेट्रो के संचालन के जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं। यूपीएमआरसी का कहना है कि राजधानी में प्रस्तावित सभी चारों रुटों पर मेट्रो का संचालन शुरु होने के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ेगी और आय में भी इजाफा होगा।
विकास प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि सुल्तानपुर रोड पर सीजी सिटी में मेट्रो कालोनी विकसित होने पर वहां किराए की मांग खासी रहेगी। सीजी सिटी के पास ही आईटी सिटी, अमूल डेरी, कैंसर अस्पताल सहित कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हैं।