facebookmetapixel
स्मार्ट मनी या धीमा जहर? Options Trading का कड़वा सच, जो हर निवेशक को जानना जरूरी!Share Market: वैश्विक दबाव का बाजार पर असर, सेंसेक्स-निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंदKSH International IPO: GMP, डेट और प्राइस बैंड के साथ निवेश से पहले पूरी जानकारीबेरोजगारी में बड़ी गिरावट: नवंबर 2025 में दर 4.7% पर आई, महिलाओं-गांवों में सबसे ज्यादा सुधारक्या आप EMI चुकाने से चूक गए? जानें इसका आपके क्रेडिट स्कोर पर क्या असर पड़ेगा और इससे कैसे बचेंभारत डेटा सेंटर के लिए दुनिया की पसंदीदा जगह, क्योंकि यहां बिजली की कोई कमी नहीं: गोयलE20 मानकों का पालन न करने वाले वाहनों को हटाने या उनमें सुधार करने की कोई योजना नहीं: गडकरीविदेशी संपत्ति दिखानी है, लेकिन टैक्स फॉर्म में कॉलम नहीं दिख रहा? इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताई वजहCBDT की सख्ती: दान संबंधी दावों की दोबारा जांच के बाद टैक्सपेयर्स को डिपार्टमेंट से SMS-ईमेल से अलर्टक्रेडिट कार्ड से हुआ फ्रॉड? इन टिप्स को फॉलो करें और पैसा वापस पाएं

PMMY: मुद्रा ऋण बढ़ने से घटा सब्सिडी आवंटन- SBI रिपोर्ट

Last Updated- April 27, 2023 | 11:42 PM IST
Mudra Yojana

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत ऋण का औसत आकार वित्त वर्ष 16 के 38,000 रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 23 में 72,000 करोड़ रुपये हो गया है। तरुण और किशोर योजना के तहत बढ़ी ऋण सीमा के तहत कर्ज लेने वालों की संख्या बढ़ रही है। इससे उद्यमों की वृद्धि को लेकर मध्य के अंतर की समस्याएं कम हो रही हैं। एसबीआई रिसर्च की गुरुवार को आई रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 19 से वित्त वर्ष 22 के बीच 30 राज्यों के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि 1 करोड़ रुपये मुद्रा ऋण जारी होने से राज्यों के सब्सिडी आवंटन में 1.67 करोड़ रुपये कमी आई है। मुद्रा योजना के तहत शिशु और तरुण योजनाओं की राज्यों की सब्सिडी घटाने में अहम भूमिका है।

पीएमएमवाई के तहत कर्ज को वित्त की जरूरतों और कारोबार की परिपक्वता की स्थिति के हिसाब से 3 श्रेणियों में विभाजित किया गया है। शिशु योजना के तहत 50,000 रुपये तक, किशोर योजना के तहत 50,000 से 5 लाख रुपये तक और तरुण योजना के तहत 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक कर्ज किया जाता है।

भारत में विनिर्माण क्षेत्र को मध्य के अंतर की समस्या के रूप में चिह्नित किया गया है, जिसमें छोटी व सूक्ष्म फर्में एक छोर पर रहती हैं और कुछ बड़ी फर्में दूसरी छोर पर रहती हैं। इसमें कहा गया है कि पीएमएमवाई ऋण अर्थव्यवस्था का बड़ा संकेतक बन गया है, जिसमें शिशु की हिस्सेदारी घट रही है और किशोर की हिस्सेदारी बढ़ रही है।

वित्त वर्ष 23 में दिए गए ऋण की मात्रा 36 प्रतिशत बढ़कर 4.5 लाख करोड़ रुपये हो गई है। रिपोर्ट से पता चलता है कि मुद्रा इंपावरमेंट मल्टीप्लायर (एमईएम) में तेजी से राज्य के सब्सिडी आवंटन पर उल्लेखनीय असर पड़ा है।

First Published - April 27, 2023 | 11:42 PM IST

संबंधित पोस्ट