भारत की अध्यक्षता में जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की पहली बैठक से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट एल येलेन से यहां गुरुवार को मुलाकात की।
एफएमसीबीजी की बैठक 24-25 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। इस मुलाकात में सीतारमण और येलेन ने 2023 में भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत ‘जी20 फाइनेंस ट्रेक’ की प्राथमिकताओं के बारे में बात की।
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘दोनों नेताओं ने बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने, वैश्विक कर्ज संवेदनशीलताओं, क्रिप्टो परिसंपत्तियों और स्वास्थ्य जैसे विषयों के अलावा ‘जस्ट एनर्जी ट्रांजिशन पार्टनरशिप (जीईटीपी)’ के बारे में बात की।’’
FM Smt. @nsitharaman meets US Treasury Secretary Ms @SecYellen ahead of the first #G20 #FMCBG meeting, in Bengaluru, today. The two leaders exchanged views on #G20 #FinanceTrack priorities under #G20India Presidency in 2023. (1/3) pic.twitter.com/Hl2ewXWC8S
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) February 23, 2023
इसमें कहा गया कि दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति जताई कि कोविड-19 महामारी से जो सबक मिले हैं वे व्यर्थ नहीं जाने चाहिए और भविष्य में इस प्रकार की स्थिति का सामना करने के लिए अधिक तैयारी करने की जरूरत है।’’ इससे पहले, सीतारमण ने इटली के वित्त एवं अर्थव्यवस्था मंत्री एवं जियानकार्लो जिओरगेट्टी से भी मुलाकात की।