16:05कैबिनेट ने वैकल्पिक फर्टिलाइजर को बढ़ावा देने के लिये PM-PRANAM योजना को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने तथा रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल घटाने के लिये राज्यों को प्रोत्साहित करने को लेकर बुधवार को नई योजना 'पीएम-प्रणाम' को मंजूरी दी।
16:04भारत का वित्तीय क्षेत्र स्थिर एवं मजबूत है: RBI Guv
आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास ने कहा, भारत का वित्तीय क्षेत्र स्थिर एवं मजबूत है।
15:28Closing Bell: शेयर बाजार में रौनक
आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। बाजार जबरदस्त उछाल के साथ हरे निशान पर बंद हुए। BSE सेंसेक्स लगभग 500 अंकों की उछाल के साथ नए ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। निफ्टी भी 155 अंक चढ़कर 18,972.10 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा।
14:11सरकार ने 2023-24 सत्र के लिये गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य 10 रुपये क्विंटल बढ़ाया
सरकार ने 2023-24 सत्र के लिये गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य 10 रुपये क्विंटल बढ़ाकर 315 रुपये प्रति क्विंटल किया: सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर।
11:24क्या सस्ता होगा म्यूचुअल फंड में निवेश
आज की बैठक के बाद म्यूचुअल फंड में निवेश करना सस्ता हो सकता है। साथ ही सेबी फंड मैनेजरों के लिए नियमों और कानूनों को सख्त कर सकती है। सेबी ने 18 मई को कहा था, ‘म्यूचुअल फंडों को टीईआर को एक समान बनाना चाहिए, न कि स्कीम के स्तर पर।’ यानी की फंड हाउस की सभी इक्विटी या डेट स्कीम को प्रबंधित परिसंपत्तियों के आधार पर टीईआर चार्ज करना होगा। अगर इस प्रस्तावों को आज की बैठक में लागू किया गया तो इससे म्यूचुअल फंड के निवेशकों की निवेश पर लागत 0.5 से 20 फीसदी तक घट जाएगी।
09:54बाजार खुलते ही ऑल टाइम हाई पर पहुंचा निफ्टी, सेंसेक्स
बाजार आज तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स 199.18 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 63,627.28 के स्तर पर दिख रहा है। निफ्टी ने खुलते ही ऑल टाइम हाई लगाया है। फिलहाल निफ्टी 57.60 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 18870 पर दिख रहा है।
09:03आज एक्शन में रहेगा SBI का शेयर
भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई पेंशन फंड (SBI Pension Fund) में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स (SBI Capital Market) की पूरी 20 फीसदी हिस्सेदारी का खरीदेगी। इस फैसले से आज शेयर बाजार में एसबीआई के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।
08:56आज होगी कैबिनेट बैठक
आज यानी बुधवार सुबग 10:30 बजे कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। आज की इस कैबिनेट की बैठक में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। जानकारों का कहना है कि आज कुछ अहम मामलों में कैबिनेट कोई बड़ा फैसला ले सकती है
08:29Byju’s के कर्जदाताओं की अर्जी अमेरिकी अदालत ने नकारी
एडटेक फर्म बायजू की पैरेंट कंपनी ‘थिंक एंड लर्न’ने अपने कर्मचारियों का अगस्त 2022 से मई 2023 तक का भविष्य निधि बकाया कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को भेज दिया है। बायजू ने 10 महीने की अवधि के लिए ईपीएफओ को ₹123.1 करोड़ का भुगतान किया है, जबकि शेष बकाया ₹3.43 करोड़ का भुगतान कुछ दिनों के भीतर करने की प्रतिबद्धता जताई है।
08:27इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगा फोकस
आज घरेलू बाजार में इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगी फोकस- SBI, HDFC twins, JSW Steel, Vedanta, TCNS, ITC, ABFRL, Titagarh Wagons, Ramco Cements
08:19कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआत?
ग्लोबल बाजार से मिल रहे अच्छे संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हो सकती है। वहीं, SGX Nifty में आज सुबह बढ़त देखने को मिली। ये 50 अंक ऊपर चढ़कर 18863 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।