facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

झारखंड: राजग में सीट बंटवारा महाराष्ट्र: एमवीए में रस्साकशी

राउत के मुताबिक विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी में 288 सीटों में 200 सीटों पर सहमति बन चुकी है, लेकिन विदर्भ और मुंबई की सीटों को लेकर खींचतान जारी है।

Last Updated- October 19, 2024 | 11:07 AM IST
jharkhand
Representative Image

झारखंड में भाजपा 68, ‘ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन’ (आजसू) 10, जनता दल (यूनाइटेड) दो और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। यहां कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

इसी प्रकार महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में टिकट बंटवारे पर मतभेद सामने आ रहे हैं। शिवसेना (उद्धव) के नेता संजय राउत ने गठबंधन सहयोगियों में सीट बंटवारे में देर पर निराशा जताई है। यहां भाजपा नीत महायुति गठबंधन जीत का दावा कर रहा है। एमवीए घटक दलों की बैठक के बाद संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के नेता निर्णय लेने में सक्षम नहीं है, उन्हें बार-बार सूची दिल्ली भेजनी पड़ती है और फिर चर्चा होती है। उन्होंने सीट बंटवारे पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और मुकुल वासनिक तथा महाराष्ट्र के लिए पार्टी प्रभारी रमेश चेन्निथला से बात की है। वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी बात करेंगे।

राउत के मुताबिक विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी में 288 सीटों में 200 सीटों पर सहमति बन चुकी है, लेकिन विदर्भ और मुंबई की सीटों को लेकर खींचतान जारी है।

झारखंड विधान सभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के बीच सीटों लगभग सहमति बन गई है। इसके मुताबिक, भाजपा 68, ‘ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन’ (आजसू) 10, जनता दल (यूनाइटेड) दो और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी।

First Published - October 19, 2024 | 11:07 AM IST

संबंधित पोस्ट