facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Satpura Bhawan Fire: भोपाल में छह मंजिला सरकारी इमारत में लगी आग बुझाई गई, कोई हताहत नहीं

राज्य सरकार ने आग लगने के संभावित कारणों की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति गठित की है।

Last Updated- June 13, 2023 | 12:54 PM IST
Fire
PTI

भोपाल के सतपुड़ा भवन में सोमवार को लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस भवन में मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालय हैं। अधिकारी ने कहा कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है क्योंकि आग फैलने से पहले लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था।

अपर मुख्य सचिव (गृह) डॉ. राजेश राजोरा ने सुबह दिल्ली से आने के बाद भवन का निरीक्षण किया और बताया, ‘प्रभावित सभी मंजिलों में आग पर काबू पा लिया गया है। छठी मंजिल से अब भी धुआं निकल रहा है और दमकल कर्मियों को इस पर पूरी तरह काबू पाने में करीब दो घंटे लगेंगे।’

आग की जांच के लिए बनी समिति मंगलवार दोपहर एक बजे से अपना काम शुरू करेगी। भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा, ‘आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करने की थी कि मानव जीवन को कोई नुकसान न हो और आग आस-पास के इलाकों में न फैले और हम इसमें पूरी तरह सफल रहे।’ उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थिति पर नजर रखी और केंद्र सरकार तथा सेना की एक टीम के साथ-साथ कई अन्य एजेंसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

आग इमारत की तीसरी मंजिल पर सोमवार शाम करीब चार बजे लगी और छठी मंजिल तक फैल गई। प्रदेश सरकार के विभिन्न कार्यालयों वाले इस भवन में लगी आग को बुझाने के लिए सेना, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और तेल कंपनियों, बीएचईएल तथा आसपास के इलाकों से दमकल व पानी के टैंकरों को लगाया गया।

एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह को आग के बारे में अवगत कराया और इसे बुझाने में सहायता मांगी। अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने चौहान को आग पर काबू पाने के लिए केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय वायु सेना के विमान एएन-52 और एक एमआई-15 हेलिकॉप्टर को रात में अग्निशमन अभियान में शामिल होना था, लेकिन उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं पड़ी क्योंकि आग पर देर रात ही काबू पा लिया गया। आग सतपुड़ा भवन की ऊपरी छठी मंजिल और छत तक फैल गई।

आग तथा इमारत से उठते धुएं को शहर में दूर तक देखा जा सकता था। प्रभावित इमारत प्रदेश सरकार के सचिवालय वल्लभ भवन के सामने एक पहाड़ी पर स्थित है। अधिकारियों ने कहा कि आग से कई विभागों के फर्नीचर और दस्तावेज नष्ट हो गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि सेना, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, बीपीसीएल, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, भेल, मंडीदीप और रायसेन से दमकल कर्मियों को बुलाया गया।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि लगभग 22 दमकल वाहन और 30 से 40 टैंकर आग बुझाने के अभियान में लगे हैं। भोपाल के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा, ‘प्रथम दृष्टया सूचना के अनुसार और मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लगी और हवा के कारण अन्य मंजिलों तक फैल गई।’

भोपाल नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी रमेश नील ने कहा कि आग शाम करीब चार बजे लगी। उन्होंने कहा, ‘प्रथम दृष्टया फर्नीचर और दस्तावेज आग में नष्ट हुए हैं।’ अधिकारी ने कहा कि नुकसान का सही आकलन बाद में हो सकेगा। इस बीच, राज्य सरकार ने आग लगने के संभावित कारणों की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति गठित की है।

मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने कहा कि समिति में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजेश राजोरा, प्रधान सचिव (शहरी प्रशासन) नीरज मंडलोई , प्रधान सचिव (लोक निर्माण विभाग) सुखबीर सिंह और अतिरिक्त महानिदेशक (अग्नि) शामिल हैं। इस बीच, अरेरा हिल्स थाना प्रभारी आर के सिंह ने कहा कि आग ने इमारत के अंदर स्थित आदिवासी कल्याण और स्वास्थ्य विभाग के फर्नीचर और दस्तावेजों को अपनी चपेट में ले लिया।

First Published - June 13, 2023 | 12:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट