facebookmetapixel
Q3 Results: Sun Pharma से लेकर GAIL और IDFC first bank तक, आज 72 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेBudget Day Stock: मार्केट एक्सपर्ट ने बताया बजट डे के लिए मल्टीबैगर PSU स्टॉक, चेक कर लें टारगेट प्राइसBudget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजर

RG Kar Doctor Case Verdict: कोर्ट का बड़ा फैसला, रेप और मर्डर केस में संजय रॉय को मिली उम्रकैद की सजा

सियालदह कोर्ट में सुनवाई के दौरान, रॉय ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उन्हें फंसाया गया है।

Last Updated- January 20, 2025 | 3:08 PM IST
Kolkata Doctor Rape and Murder Case
RG Kar rape-murder case

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले में सिविल कोर्ट का बड़ा फैसला। आरजी कर मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय सोमवार (20 जनवरी) को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।

सियालदह कोर्ट में सुनवाई के दौरान, रॉय ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उन्हें फंसाया गया है। आरोपी ने कहा, “मैंने ऐसा कुछ नहीं किया। मुझे फंसाया गया है… आप तय करें कि मुझे फंसाया गया है या नहीं।”

सजा पर बहस के दौरान, रॉय के वकील ने मौत की सजा का विरोध किया और कहा कि यह साबित करना जरूरी है कि दोषी को सुधारना संभव नहीं है।

उन्होंने दलील दी कि “लोक अभियोजक को यह दिखाना होगा कि समाज को दोषी को पूरी तरह से खत्म करने से क्या लाभ होगा।”

दूसरी ओर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के वकील ने सख्त सजा की मांग की। उन्होंने कहा, “हम समाज में लोगों का विश्वास बनाए रखने के लिए सबसे कड़ी सजा की प्रार्थना करते हैं।”

यह मामला 31 वर्षीय पोस्टग्रेजुएट मेडिकल प्रशिक्षु का है, जिसकी लाश 9 अगस्त को एक सेमिनार रूम में मिली थी। इस घटना ने न्याय की मांग के लिए पूरे देश में विरोध प्रदर्शन को जन्म दिया।

कोलकाता पुलिस के सिविक वॉलंटियर रॉय को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था। उन्हें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 के तहत बलात्कार और धारा 66 व 103(1) के तहत हत्या का दोषी पाया गया। धारा 103(1) के तहत अधिकतम सजा उम्रकैद या मौत की सजा हो सकती है।

इस जघन्य अपराध के बाद कोलकाता हाई कोर्ट ने मामले की जांच CBI को सौंप दी। CBI ने सेशंस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले पर ध्यान देते हुए डॉक्टरों के लिए कार्यस्थल की सुरक्षा को बढ़ाने के दिशा-निर्देश जारी किए और जांच की प्रगति पर नजर रखी।

First Published - January 20, 2025 | 3:03 PM IST

संबंधित पोस्ट