facebookmetapixel
नतीजों के बाद Kotak Mahindra Bank पर आया ₹2510 तक का टारगेट, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाहGold silver price today: सस्ते हुए सोना चांदी; खरीदारी से पहले चेक करें आज के रेटबाय नाउ, पे लेटर: BNPL से करें स्मार्ट शॉपिंग, आमदनी का 10-15% तक ही रखें किस्तेंअभी नहीं थमा टाटा ट्रस्ट में घमासान! मेहली मिस्त्री के कार्यकाल पर तीन ट्रस्टियों की चुप्पी ने बढ़ाया सस्पेंसStock Market Update: Sensex ने 550 पॉइंट की छलांग लगाई, निफ्टी 25,950 के पार; RIL-बैंकों की बढ़त से बाजार चहकासीमेंट के दाम गिरे, लेकिन मुनाफे का मौका बरकरार! जानिए मोतीलाल के टॉप स्टॉक्स और उनके टारगेटStocks To Watch Today: Lenskart की IPO एंट्री से बाजार में हलचल, आज इन दिग्गज शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजरEditorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!

अब डीपफेक का शिकार बने रतन टाटा, खुद स्टोरी शेयर कर दी जानकारी

Ratan Tata ने इंस्टाग्राम पर उनके नाम का इस्तेमाल कर 100 फीसदी रिटर्न की गारंटी वाले इंवेस्टमेंट को लेकर शेयर किए गए वीडियो को फर्जी (फेक) बताया।

Last Updated- December 07, 2023 | 5:00 PM IST
Ratan Tata became the next victim of deepfake, shared the story himself and gave information

Ratan Tata Deepfake Video: पूरी दुनिया में सम्मानित बिजनेसमैन में से एक और टाटा ग्रुप (Tata Group) के चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो गए हैं। बुधवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर स्वंय एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। रतन टाटा ने इंस्टाग्राम पर उनके नाम का इस्तेमाल कर 100 फीसदी रिटर्न की गारंटी वाले इंवेस्टमेंट को लेकर शेयर किए गए वीडियो को फर्जी (फेक) बताया।

रतन टाटा के पुराने इंटरव्यू का इस्तेमाल किया गया

सोना अग्रवाल नामक एक इंस्टाग्राम यूजर्स ने यह फर्जी वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में उद्योगपति को भ्रामक रूप से निवेश सलाह देते हुए दिखाया गया है। पोस्ट के कैप्शन में यूजर्स को रिस्क फ्री होकर अपने अपने निवेश को बढ़ाने का अवसर देने की बात कही गई है। इतना ही नहीं डीपफेक वीडियो में लोगों के खाते में पैसे जमा होने के मैसेज भी दिखाए गए।

Also read: डीपफेक को रोकने के लिए सरकार नियम लाने की तैयारी में

रतन टाटा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया सच

रतन टाटा ने अपने इंस्टाग्राम पर लगाई स्टोरी में सोना अग्रवाल की पोस्ट की आलोचना की है। उन्होंने इस वीडियो और उसके नीचे लिखे कैप्शन के स्क्रीनशॉट पर ‘फेक’ लिखकर उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।

प्रमुख हस्तियों लगातार बन रही डीपफेक का शिकार

कई प्रमुख हस्तियों के डीपफेक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिस पर नेटिज़न्स सदमे, भय और घबराहट के साथ प्रतिक्रिया दे रहे हैं। डीपफेक का सबसे हालिया शिकार अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा थीं, जिन्हें एक और भ्रामक वीडियो में एक ब्रांड का प्रचार करते और अपनी वार्षिक आय का खुलासा करते देखा गया था।

अन्य अभिनेताओं के विपरीत, विवादास्पद वीडियो में प्रियंका का चेहरा एडिट नहीं किया गया है। हालांकि, ओरिजिनल वीडियो से उनकी आवाज और डायलॉग को एक नकली ब्रांड विज्ञापन से बदल दिया गया है।

First Published - December 7, 2023 | 2:24 PM IST

संबंधित पोस्ट