facebookmetapixel
₹31,000 करोड़ की निकासी के बाद लौटे वापस – विदेशी निवेशकों ने फिर थामा भारत का दामनपूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएंविदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तारGems and Jewellery Exports: रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत, एक्सपोर्ट 76.7% घटा

AI के नौकरियां छीनने की बात बकवास है- राजीव चंद्रशेखर

राजीव चंद्रशेखर ने कहा, 1999 में मैंने सुना था कि कैसे कंप्यूटर दुनिया को खत्म करने जा रहा है। फिर मैंने सुना कि AI हमारी नौकरियां खत्म कर देगा।

Last Updated- July 08, 2023 | 10:52 AM IST
rajeev chandrasekhar
BS

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के कारण नौकरियां छिनने की आशंकाओं को ‘बकवास’ बताया है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि AI कार्य-केंद्रित है और यह मानव व्यवहार की नकल करते हुए कार्यों को अधिक कुशल बनाता है।

कंप्यूटर के आविष्कार के समय भी ऐसा ही कहा गया था

उन्होंने कहा, ‘मुझे कड़े शब्दों का इस्तेमाल करने पर खेद है। 1999 में मैंने सुना था कि कैसे कंप्यूटर दुनिया को खत्म करने जा रहा है। फिर मैंने सुना कि AI हमारी नौकरियां खत्म कर देगा। कुछ लोग होते हैं, जो किसी भी आविष्कार का सबसे खराब परिदृश्य देखते हैं। AI हमारी नौकरियां छीन लेगा जैसी बातें बकवास हैं।’

Also read: ग्लोबल GDP में तेजी के लिए AI पर काम

सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में जुटी सरकार

चंद्रशेखर ने शुक्रवार को यहां एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह टिप्पण की। भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार एक सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की कोशिशों में जुटी हुई है, जिसके तीन से पांच साल में आकार लेने की उम्मीद है।

चंद्रशेखर ने कहा कि 18 महीने पहले सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग के क्षेत्र में एक भी स्टार्टअप नहीं था और आज हमारे पास तकरीबन 30 स्टार्टअप हैं। उन्होंने कहा, ‘हम अगले 10 वर्षों में वह करने जा रहे हैं, जिसे करने में चीन को 30 साल लगे और वह विफल रहा।

Also read: नक्शे से लेकर स्वास्थ्य सेवा तक Google ने AI की घोषणा की

चीन में सेमीकंडक्टर उद्योग के नाम पर जीरो बट्टे सन्नाटा

चीन ने सेमीकंडक्टर उद्योग बनाने की कोशिश में पिछले 15 साल में दो अरब अमेरिकी डॉलर खर्च किए और आज उसके पास क्या है? हिंदी में एक मुहावरा है, जीरो बट्टे सन्नाटा।’ केंद्रीय मंत्री ने दावा किया, ‘भारत में अगले तीन से पांच साल में हमारे पास पूरी तरह से प्रतिस्पर्धी विश्व-स्तरीय सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र होगा।’

First Published - July 8, 2023 | 10:52 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट