facebookmetapixel
सोने को पछाड़कर आगे निकली चांदी, 12 साल के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड-सिल्वर रेशियोStock To Buy: हाई से 40% नीचे मिल रहा आईटी स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 71% तक चढ़ सकता है शेयरGold silver price today: चांदी तेज शुरुआत के बाद फिसली, सोना भी नरम; चेक करें ताजा भाव66 अंतरराष्ट्रीय संगठन अमेरिका से होंगे बाहर, ट्रंप ने ऑर्डर पर किए हस्ताक्षरजीवन बीमा क्षेत्र में कमीशन की सीमा तय करने की हो सकती है सिफारिशदुर्लभ मैग्नेट, बैटरी और सोलर सेल के स्वदेशीकरण की जरूरत: सीईएटीपीजी ने आईआईएफएल कैपिटल में 20% हिस्सेदारी के लिए फिर शुरू की बातचीतकम नॉमिनल जीडीपी वृद्धि के बावजूद 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य संभवनॉमिनल जीवीए में तेज गिरावट से FY26 में कृषि वृद्धि कमजोरसार्वजनिक कैपेक्स के दम पर FY26 में निवेश मांग मजबूत रहने का अनुमान

AI के नौकरियां छीनने की बात बकवास है- राजीव चंद्रशेखर

राजीव चंद्रशेखर ने कहा, 1999 में मैंने सुना था कि कैसे कंप्यूटर दुनिया को खत्म करने जा रहा है। फिर मैंने सुना कि AI हमारी नौकरियां खत्म कर देगा।

Last Updated- July 08, 2023 | 10:52 AM IST
rajeev chandrasekhar
BS

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के कारण नौकरियां छिनने की आशंकाओं को ‘बकवास’ बताया है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि AI कार्य-केंद्रित है और यह मानव व्यवहार की नकल करते हुए कार्यों को अधिक कुशल बनाता है।

कंप्यूटर के आविष्कार के समय भी ऐसा ही कहा गया था

उन्होंने कहा, ‘मुझे कड़े शब्दों का इस्तेमाल करने पर खेद है। 1999 में मैंने सुना था कि कैसे कंप्यूटर दुनिया को खत्म करने जा रहा है। फिर मैंने सुना कि AI हमारी नौकरियां खत्म कर देगा। कुछ लोग होते हैं, जो किसी भी आविष्कार का सबसे खराब परिदृश्य देखते हैं। AI हमारी नौकरियां छीन लेगा जैसी बातें बकवास हैं।’

Also read: ग्लोबल GDP में तेजी के लिए AI पर काम

सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में जुटी सरकार

चंद्रशेखर ने शुक्रवार को यहां एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह टिप्पण की। भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार एक सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की कोशिशों में जुटी हुई है, जिसके तीन से पांच साल में आकार लेने की उम्मीद है।

चंद्रशेखर ने कहा कि 18 महीने पहले सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग के क्षेत्र में एक भी स्टार्टअप नहीं था और आज हमारे पास तकरीबन 30 स्टार्टअप हैं। उन्होंने कहा, ‘हम अगले 10 वर्षों में वह करने जा रहे हैं, जिसे करने में चीन को 30 साल लगे और वह विफल रहा।

Also read: नक्शे से लेकर स्वास्थ्य सेवा तक Google ने AI की घोषणा की

चीन में सेमीकंडक्टर उद्योग के नाम पर जीरो बट्टे सन्नाटा

चीन ने सेमीकंडक्टर उद्योग बनाने की कोशिश में पिछले 15 साल में दो अरब अमेरिकी डॉलर खर्च किए और आज उसके पास क्या है? हिंदी में एक मुहावरा है, जीरो बट्टे सन्नाटा।’ केंद्रीय मंत्री ने दावा किया, ‘भारत में अगले तीन से पांच साल में हमारे पास पूरी तरह से प्रतिस्पर्धी विश्व-स्तरीय सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र होगा।’

First Published - July 8, 2023 | 10:52 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट