भारत

NDLS stampede: भगदड़ पर रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान; मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख, घायलों को मिलेंगे 2.5 लाख

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद रेलवे प्रशासन ने इस हादसे की जांच के लिए दो सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित की है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 16, 2025 | 10:24 AM IST

New Delhi Railway Station Stampede: रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की रविवार को घोषणा की। रेलवे ने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी) देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। यह भगदड़ प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर प्रयागराज (जहां महाकुंभ का आयोजन किया गया है) जाने वाली ट्रेन पर सवार होने वाले यात्रियों की भारी भीड़ होने के बाद मची।

भारी भीड़ ने बढ़ाई अफरातफरी, प्लेटफॉर्म 14 और 16 के पास मची भगदड़?

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई और कई यात्री दम घुटने के कारण बेहोश हो गए। पुलिस उपायुक्त (रेलवे) ने आधिकारिक बयान में बताया कि जब प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 14 पर खड़ी थी तब वहां पहले से ही लोगों की भारी भीड़ थी। अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रही थीं और इन ट्रेन के यात्री भी प्लेटफार्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे।

उन्होंने कहा, ‘‘रेलवे द्वारा हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई और स्थिति बेकाबू हो गई। प्लेटफार्म संख्या 14 पर और प्लेटफार्म संख्या 16 के निकट ‘एस्केलेटर’ (स्वचालित सीढ़ियों) के पास भगदड़ मच गई।’’ यह घटना रात करीब नौ बजकर 55 मिनट पर हुई जिसके तत्काल बाद प्राधिकारियों ने कार्रवाई की।

PM मोदी ने हादसे पर जताया शोक, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजन को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ उन्होंने कहा कि प्राधिकारी इस स्थिति से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।

Also read: NDLS stampede: प्लेटफॉर्म बदलने की गलत अनाउंसमेंट! ट्रेन में देरी, भारी भीड़ और बेकाबू हालात; कुछ ऐसे मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़…

रेलवे ने भगदड़ की जांच के लिए बनाई कमिटी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद रेलवे प्रशासन ने इस हादसे की जांच के लिए दो सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित की है। रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार निदेशक दिलीप कुमार ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और यात्रियों को विशेष ट्रेनों से उनके गंतव्य तक भेजा जा चुका है। साथ ही, रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संचालन भी सामान्य रूप से बहाल हो गया है।

CM योगी ने जताया शोक, दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत होने पर रविवार को गहरा दुख प्रकट किया। योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’’

First Published : February 16, 2025 | 10:24 AM IST