भारत

Pulwama Attack Anniversary: पांच साल पहले आज ही के दिन हुआ था पुलवामा हमला, भारत ने खोए थे अपने 40 जवान

आतंकवादियों की इस कायरता भरे हमले ने हर एक भारतीय को अंदर से झकझोड़ कर रख दिया था और हर हर किसी की आंखे नम हो गई थीं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 14, 2024 | 10:14 AM IST

5 years of Pulwama attack: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में पांच साल पहले आज ही के दिन भीषण आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें भारत ने अपने वीर 40 जवानों को खो दिया था। यह हमला भारत के इतिहास में इंडियन आर्मी पर हुए सबसे बड़े हमलों में से एक है।

आतंकवादियों की इस कायरता भरे हमले ने हर एक भारतीय को अंदर से झकझोड़ कर रख दिया था और हर हर किसी की आंखे नम हो गई थीं। हालांकि, कुछ ही दिन बाद भारतीय सेना ने भी इस का कायराना हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया था।

इसके जवाब में भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाते हुए एक हवाई हमला किया था।

कब और कैसे हुआ था पुलवामा हमला ?

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद हुए विस्फोट में बल के 40 जवान शहीद हो गए थे। यह बस जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा थी।

शहीद जवानों के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2019 में पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को बुधवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पुलवामा में शहीद हुए बहादुर जवानों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।’’

First Published : February 14, 2024 | 10:14 AM IST