facebookmetapixel
DII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछाल

मोदी को राष्ट्रपति से सरकार बनाने का न्योता, बोले- लोगों ने एनडीए सरकार को एक और मौका दिया है

राष्ट्रपति भवन में मीडिया से बात करते हुए मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया है।

Last Updated- June 07, 2024 | 8:11 PM IST
PM Modi
(Photo: Image Taken From ANI X Account, Handle: @ANI)

शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को अगला प्रधानमंत्री बनने का न्यौता दिया। राष्ट्रपति भवन में एक बैठक के दौरान मोदी को राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। नई सरकार रविवार शाम को पद की शपथ लेगी।

इससे पहले, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के नेताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें नरेंद्र मोदी के लिए अपना समर्थन दिखाते हुए पत्र सौंपे। राष्ट्रपति भवन में मीडिया से बात करते हुए मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया है।

मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति ने मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत करने के लिए कहा है और शपथ ग्रहण समारोह के बारे में मुझे सूचित किया है।” उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति से कहा कि वे 9 जून की शाम को समारोह आयोजित करना पसंद करेंगे। मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति भवन शपथ ग्रहण समारोह का विवरण तैयार करेगा और रविवार तक वे राष्ट्रपति को मंत्रिपरिषद की लिस्ट उपलब्ध करा देंगे।

मोदी ने कहा, “यह 18वीं लोकसभा हमारे सपनों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि हम 2047 में भारत की स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ के करीब पहुंच रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि यह 18वीं लोकसभा नई और युवा ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करती है और लोगों ने एनडीए सरकार को एक और मौका दिया है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने 293 सीटें जीतीं और 543 सदस्यीय सदन में बहुमत हासिल किया। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - June 7, 2024 | 8:07 PM IST

संबंधित पोस्ट