facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

PMKSNY: प्रधानमंत्री मोदी ने PM Kisan योजना की 19वीं किस्त की जारी, आपको मिला या नहीं, ऐसे करें चेक

इस योजना के तहत किसानों के खातों में 2 हजार रुपये जमा किए जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली बार 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशिम से इस योजना की 18वीं किस्त जारी की थी।

Last Updated- February 24, 2025 | 4:59 PM IST
PM Narendra Modi- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 19वीं किस्त पात्र किसानों के बैंक अकाउंट में आज बिहार के भागलपुर से जारी कर दी। प्रधानमंत्री मोदी ने भागलपुर से किसान सम्मान निधि योजना के करीब 10 करोड़ लाभार्थियों को लगभग 23,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया।

बता दें कि इस योजना के तहत किसानों के खातों में 2 हजार रुपये जमा किए जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली बार 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशिम से इस योजना की 18वीं किस्त जारी की थी। उस समय उन्होंने 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की थी।

क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन समान किस्तों में वितरित होती है। 24 फरवरी 2019 को शुरू हुई यह योजना लाखों किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता साबित हुई है।

19वीं किस्त प्राप्त करने के लिए किसानों को 31 दिसंबर से पहले फार्मर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य था। निर्धारित समय सीमा तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले किसानों को यह किस्त नहीं मिलेगी।

बेनिफिशियरी लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक

1. पीएम किसान की (PM Kisan official website) ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाए।

2. Beneficiary list नाम से आ रही टैब पर क्लिक करें। यह टैब आपको पेज के सीधे हाथ पर कोने में दिखेगा।

3. वेबसाइट के पेज पर नीचे जाए और विवरण चुनें जैसे राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का सेलेक्शन करें।

4. अंत में Get report के टैब पर क्लिक करें।

–इसके बाद आप लाभार्थी किसानों की सूची में है या नहीं इसकी जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जायेगी।

First Published - February 24, 2025 | 4:55 PM IST

संबंधित पोस्ट