प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 19वीं किस्त पात्र किसानों के बैंक अकाउंट में आज बिहार के भागलपुर से जारी कर दी। प्रधानमंत्री मोदी ने भागलपुर से किसान सम्मान निधि योजना के करीब 10 करोड़ लाभार्थियों को लगभग 23,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया।
बता दें कि इस योजना के तहत किसानों के खातों में 2 हजार रुपये जमा किए जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली बार 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशिम से इस योजना की 18वीं किस्त जारी की थी। उस समय उन्होंने 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की थी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन समान किस्तों में वितरित होती है। 24 फरवरी 2019 को शुरू हुई यह योजना लाखों किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता साबित हुई है।
19वीं किस्त प्राप्त करने के लिए किसानों को 31 दिसंबर से पहले फार्मर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य था। निर्धारित समय सीमा तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले किसानों को यह किस्त नहीं मिलेगी।
1. पीएम किसान की (PM Kisan official website) ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाए।
2. Beneficiary list नाम से आ रही टैब पर क्लिक करें। यह टैब आपको पेज के सीधे हाथ पर कोने में दिखेगा।
3. वेबसाइट के पेज पर नीचे जाए और विवरण चुनें जैसे राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का सेलेक्शन करें।
4. अंत में Get report के टैब पर क्लिक करें।
–इसके बाद आप लाभार्थी किसानों की सूची में है या नहीं इसकी जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जायेगी।