facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

PMKSNY: प्रधानमंत्री मोदी ने PM Kisan योजना की 19वीं किस्त की जारी, आपको मिला या नहीं, ऐसे करें चेक

इस योजना के तहत किसानों के खातों में 2 हजार रुपये जमा किए जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली बार 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशिम से इस योजना की 18वीं किस्त जारी की थी।

Last Updated- February 24, 2025 | 4:59 PM IST
PM Narendra Modi- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 19वीं किस्त पात्र किसानों के बैंक अकाउंट में आज बिहार के भागलपुर से जारी कर दी। प्रधानमंत्री मोदी ने भागलपुर से किसान सम्मान निधि योजना के करीब 10 करोड़ लाभार्थियों को लगभग 23,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया।

बता दें कि इस योजना के तहत किसानों के खातों में 2 हजार रुपये जमा किए जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली बार 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशिम से इस योजना की 18वीं किस्त जारी की थी। उस समय उन्होंने 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की थी।

क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन समान किस्तों में वितरित होती है। 24 फरवरी 2019 को शुरू हुई यह योजना लाखों किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता साबित हुई है।

19वीं किस्त प्राप्त करने के लिए किसानों को 31 दिसंबर से पहले फार्मर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य था। निर्धारित समय सीमा तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले किसानों को यह किस्त नहीं मिलेगी।

बेनिफिशियरी लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक

1. पीएम किसान की (PM Kisan official website) ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाए।

2. Beneficiary list नाम से आ रही टैब पर क्लिक करें। यह टैब आपको पेज के सीधे हाथ पर कोने में दिखेगा।

3. वेबसाइट के पेज पर नीचे जाए और विवरण चुनें जैसे राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का सेलेक्शन करें।

4. अंत में Get report के टैब पर क्लिक करें।

–इसके बाद आप लाभार्थी किसानों की सूची में है या नहीं इसकी जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जायेगी।

First Published - February 24, 2025 | 4:55 PM IST

संबंधित पोस्ट