facebookmetapixel
Cabinet Decisions: चुनाव से पहले बिहार को बड़ा तोहफा, ₹6014 करोड़ के रेलवे और हाईवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरीशिपबिल्डिंग और मरीन सेक्टर को तगड़ा बूस्ट, मोदी सरकार ने ₹69,725 करोड़ के पैकेज को दी मंजूरीDiwali Bonus: रेलवे कर्मचारियों को दिवाली बोनस की मंजूरी, 78 दिन के वेतन के बराबर मिलेगा पेमेंटRealty स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल का आया मन, कहा- प्रोजेक्ट पाइपलाइन दमदार, 52% तक चढ़ सकता है भावGold Price: सोने में आ सकती है 8-10% गिरावट, बढ़ती कीमतों के बीच एक्सपर्ट ने किया आगाहNavratri Pick: Navratna PSU में तेजी की तैयारी, ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेटशेयर मार्केट में पैसा लगाएं या न लगाएं? ब्रोकरेज ने बताए 1 महीने से लेकर 5 साल तक के निवेश टिप्सFestival Expenses: त्योहारों में बजट कैसे संभालें? 6 आसान टिप्स जो आपके पैसे बचाएंगेPhonePe जल्द लाएगी IPO! सेबी के पास कॉ​​न्फिडें​शियल रूट से दायर किया ड्राफ्ट पेपर्सकोटक लाइफ ने लॉन्च किया ‘EDGE’, मिलेगा 40 साल तक गारंटीड इनकम और लाइफ कवर

PM मोदी आज 5 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, GST और अन्य अहम मुद्दों पर दे सकते हैं जानकारी

GST Reform: केंद्र की GST परिषद ने वस्तुओं और सेवाओं के लिए दो-स्तरीय कर ढांचा 5% और 18% लागू करने को मंजूरी दी है।

Last Updated- September 21, 2025 | 12:47 PM IST
PM Modi
Prime Minister Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह कदम ऐसे समय में आ रहा है जब कल, 22 सितंबर से, केंद्र द्वारा घोषित GST सुधार लागू होने वाले हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री के संबोधन का विषय अभी तक स्पष्ट नहीं है।

केंद्र की GST परिषद ने वस्तुओं और सेवाओं के लिए दो-स्तरीय कर ढांचा 5% और 18% लागू करने को मंजूरी दी है। 12% और 28% स्लैब को समाप्त कर लगभग 99% वस्तुओं को 12% स्लैब से 5% में स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा, लक्ज़री और हानिकारक वस्तुओं पर 40% का कम्पनसेशन सेस भी लगाया जाएगा। 28% स्लैब की लगभग 90% वस्तुएं अब 18% कर के तहत आएंगी। तंबाकू और संबंधित उत्पाद 28% प्लस सेस श्रेणी में बने रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने GST सुधार पर कहा कि इससे आम जनता की जिंदगी बेहतर होगी और छोटे व्यापारियों और व्यवसायियों के लिए कारोबार करना आसान होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह केवल कर बदलाव नहीं, बल्कि एक “क्रांति” है और इसे केंद्र सरकार की तरफ से उपभोक्ताओं को ‘दिवाली गिफ्ट’ कहा जा सकता है।

कल से क्या सस्ता होगा

  • खाद्य और घरेलू सामान: घी, पनीर, बटर, नमकीन, केचप, जैम, ड्राई फ्रूट्स, कॉफी और आइसक्रीम सस्ती होंगी।

  • इलेक्ट्रॉनिक्स: टीवी, एयर-कंडीशनर और वॉशिंग मशीन जैसी वस्तुओं की कीमतें भी घटेंगी। कई FMCG कंपनियों ने पहले ही कीमतों में कटौती की घोषणा की है।

दवाइयां और मेडिकल डिवाइस:

अधिकांश दवाइयों, फॉर्मूलेशन्स और मेडिकल उपकरणों पर GST 5% कर दिया गया है। इससे आम लोगों के लिए दवाइयां सस्ती होंगी। सरकार ने फार्मेसियों को निर्देश दिया है कि वे GST कटौती के अनुसार एमआरपी संशोधित करें या कम कीमत पर दवा बेचें।

सिमेंट सेक्टर:

सिमेंट पर GST 28% से घटाकर 18% किया गया है। इससे होम बिल्डर्स को लाभ मिलेगा।

ऑटोमोबाइल सेक्टर:

छोटे कारों पर GST अब 18% और बड़ी कारों पर 28% रहेगा। कई कार कंपनियों ने पहले ही कीमतों में कटौती की घोषणा की है।

सेवाओं पर असर:

सैलून, बार्बर, फिटनेस सेंटर, हेल्थ क्लब और योग जैसी सेवाओं पर GST 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है।

दैनिक उपयोग की वस्तुएं:

हेयर ऑयल, साबुन, शैम्पू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, टैल्कम पाउडर, फेस पाउडर, शेविंग क्रीम और आफ्टर शेव लोशन जैसी वस्तुएं अब 5% GST पर उपलब्ध होंगी, जिससे आम जनता के लिए ये सस्ती होंगी।

कुल मिलाकर, कल से लागू GST सुधार से रोजमर्रा की चीजें, इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां, सिमेंट और ऑटोमोबाइल की कीमतें कम होंगी, जबकि लक्ज़री और हानिकारक वस्तुओं पर कर अधिक रहेगा।

First Published - September 21, 2025 | 12:38 PM IST

संबंधित पोस्ट