facebookmetapixel
SBI ने बनाया इतिहास! ₹9 ट्रिलियन क्लब में एंट्री; ब्रोकरेज बोले- ₹1120 तक जाएगा भाव!रूस के ट्रेड पार्टनर्स पर US लगा सकता है 500% टैरिफ, नए बिल को ट्रंप का समर्थन; भारत पर क्या होगा असर?23% गिर सकता है टायर कंपनी का शेयर, Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल की बेचने की सलाहआपका Aadhaar Card कब और कहां हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस ट्रिक से मिनटों में चेक करें पूरी हिस्ट्रीबाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयानभारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरीक्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बतायाSBI अकाउंट हो तो तुरंत पढ़ें! mCASH बंद होने वाला है, बिना रजिस्ट्रेशन पैसे नहीं भेज पाएंगे₹650 डिस्काउंट पर मिलेगा अदाणी का दिग्गज शेयर! 3 किस्तों में पेमेंट, कंपनी ला रही ₹25,000 करोड़ का राइट्स इश्यू

ट्रंप टैरिफ पर PM Modi का बड़ा बयान- किसानों और मछुआरों के लिए भारी कीमत चुकाने को तैयार

PM Modi reaction on Trump Tariff: पीएम मोदी की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ दर बढ़ाकर 50 फीसदी कर दी है।

Last Updated- August 07, 2025 | 10:48 AM IST
pm modi
PM मोदी गुरुवार को एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बोल रहे थे। (Image: PTI)

PM Modi first reaction on Trump Tariff: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को कहा कि भारत अपने कृषि हितों की रक्षा के लिए भारी कीमत चुकाने को तैयार है और वह स्वयं इसके लिए तैयार हैं। पीएम मोदी की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ दर बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है। यह इस मुद्दे पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया है।

यह भी पढ़ें: Trump Chip Tariff: अमेरिका में नहीं बनी तो चिप्स पर 100% टैक्स, जानिए कौन बचा कौन फंसा

एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे लिए हमारे किसानों का हित सर्वोपरि है। भारत कभी भी किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगा। मैं जानता हूं कि इसके लिए हमें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और मैं इसके लिए तैयार हूं। भारत इसके लिए तैयार है…”

ट्रंप टैरिफ की पहली किस्त आज से लागू

ट्रंप की ओर से भारत से रूसी तेल आयात पर टैरिफ दर 25 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने के बाद पीएम मोदी का यह पहला बयान आया है। ट्रंप टैरिफ की 25 फीसदी टैरिफ की पहली किस्त 7 अगस्त से प्रभावी हो गई है, जबकि दूसरी 25 फीसदी की दर 27 अगस्त से लागू हो जाएगी।

बुधवार को ट्रंप ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर कर भारत से आयात होने वाले उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाकर 50% कर दिया। व्हाइट हाउस की ओर से जारी इस आदेश में ट्रंप ने दावा किया कि रूस से भारत का प्रत्यक्ष या परोक्ष तेल आयात अमेरिका के लिए “असामान्य और असाधारण खतरा” है।

ट्रंप टैरिफ को MEA ने अनुचित, अन्यायपूर्ण और अविवेकपूर्ण कहा

इस संबंध में विदेश मंत्रालय (MEA) ने बुधवार को आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, “अमेरिका ने हाल के दिनों में भारत के रूस से तेल आयात को निशाना बनाया है। हमने पहले ही इन मुद्दों पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है, जिसमें यह भी शामिल है कि भारत का आयात बाजार कारकों पर आधारित है और इसका मकसद 140 करोड़ भारतीयों की एनर्जी सुरक्षा सुनिश्चित करना है।”

भारत ने अमेरिका के कदम को “अनुचित, अन्यायपूर्ण और अविवेकपूर्ण” करार दिया और कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए “हर आवश्यक कदम उठाएगा।”

First Published - August 7, 2025 | 10:27 AM IST

संबंधित पोस्ट