facebookmetapixel
अगला गेम चेंजर: हाई-स्पीड रेल 15 साल में अर्थव्यवस्था में जोड़ सकती है ₹60 लाख करोड़धीमी वेतन वृद्धि: मुनाफे के मुकाबले मजदूरों की आय पीछे, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां बढ़ींविकास के लिए जरूरी: भारत के अरबपतियों का निवेश और लाखपतियों की वापसीकफ सिरप से बच्चों की मौतें: राजस्थान और मध्य प्रदेश में जांच तेजयूरोप को डीजल का रिकॉर्ड निर्यात! कीमतों में आई तेजीअगस्त 2025 तक फसल बीमा प्रीमियम में 30% से ज्यादा की गिरावट, आक्रामक मूल्य नीति जिम्मेदारRBI ने व्यापारियों के लिए आयात भुगतान अवधि बढ़ाई, वैश्विक अनिश्चितता का बोझ कमअमेरिका से अब खरीद बढ़ा रहा भारत, ऊर्जा सुरक्षा पर असरRBI ने बैंकों को BSBD खाता सभी ग्राहकों के लिए अनिवार्य करने का निर्देश दियाअमेरिका से तेल आयात तेजी से घटा, अगस्त-सितंबर में 40% की गिरावट

Trump Chip Tariff: अमेरिका में नहीं बनी तो चिप्स पर 100% टैक्स, जानिए कौन बचा कौन फंसा

अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए ट्रंप का बड़ा कदम – सेमीकंडक्टर चिप्स पर 100% टैक्स, लेकिन अमेरिका में निवेश करने वाली कंपनियों को राहत।

Last Updated- August 07, 2025 | 8:52 AM IST
Donald Trump Tariffs

Trump Tariffs on Semiconductor Chips: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ऐलान किया कि अमेरिका में आयात होने वाली सेमीकंडक्टर चिप्स पर अब 100% टैक्स (टैरिफ) लगेगा। ट्रंप का यह कदम अमेरिका में टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग वापस लाने की योजना का हिस्सा है। हालांकि, जो कंपनियां अमेरिका में फैक्ट्री बना रही हैं या बनाने का वादा कर चुकी हैं, उन्हें इस टैक्स से छूट दी जाएगी।

Apple को तुरंत मिला फायदा, 100 अरब डॉलर का निवेश ऐलान

  • यह ऐलान ट्रंप ने व्हाइट हाउस में Apple के CEO टिम कुक के साथ किया। इसी दौरान Apple ने अमेरिका में 100 अरब डॉलर का नया निवेश करने का ऐलान भी किया।
  • Apple का यह निवेश प्लान पहले से घोषित 500 अरब डॉलर की योजना से जुड़कर अब कुल 600 अरब डॉलर का हो गया है। इसमें शामिल हैं:
  • अमेरिका में चिप्स और ग्लास मैन्युफैक्चरिंग की नई योजनाएं
  • टेक्सस, मिशिगन और केंटकी में नई फैक्ट्री और सप्लायर नेटवर्क
  • Corning जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी

Trump Tariffs से टेक इंडस्ट्री में हड़कंप

ट्रंप के इस फैसले से ग्लोबल टेक इंडस्ट्री में चिंता बढ़ गई है। अभी तक स्मार्टफोन, लैपटॉप और मॉनिटर जैसे कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इस टैक्स से बचे हैं, लेकिन ट्रंप ने इशारा किया है कि भविष्य में उन पर भी टैक्स लग सकता है – खासकर अगर उनमें चिप्स शामिल हों। ट्रंप ने कहा कि ये टैक्स तो सिर्फ शुरुआत है। आने वाले दिनों में और भी नए टैक्स लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: रूसी तेल खरीदने पर ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% अतिरिक्त शुल्क, विदेश मंत्रालय ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

कौन बचा, कौन फंसा?

अगर ट्रंप की छूट नीति लागू होती है, तो कई बड़ी चिप कंपनियां इस टैक्स से बच सकती हैं, जैसे:

  • TSMC
  • Samsung Electronics
  • Intel
  • Micron Technology
  • Texas Instruments
  • GlobalFoundries

इन कंपनियों की अमेरिका में फैक्ट्री या निर्माण योजनाएं चल रही हैं। लेकिन Nvidia और AMD जैसी कंपनियों को दिक्कत हो सकती है, क्योंकि ये अपनी चिप मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा हिस्सा अब भी ईस्ट एशिया से कराती हैं।

यह भी पढ़ें: मोदी सात साल बाद चीन जाएंगे, SCO बैठक में होंगे शामिल, शी और पुतिन के साथ हो सकती है मुलाकात

Trump Tariffs से भारत और वियतनाम को भी झटका

ट्रंप की इस नीति का असर भारत और वियतनाम पर भी पड़ा है। भारत पर ट्रंप ने 50% टैक्स लगाने का ऐलान किया है – जिसमें आधा टैक्स व्यापार घाटे के कारण और आधा रूस से तेल खरीदने की वजह से लगाया गया है। वहीं वियतनाम, जो Apple के कई प्रोडक्ट्स बनाता है, उस पर पहले ही 20% टैक्स लगाया जा चुका है।

ट्रंप से नजदीकी ने Apple की मदद की?

ऐसा माना जा रहा है कि टिम कुक और ट्रंप के अच्छे रिश्ते होने से Apple को इस छूट में मदद मिली। टिम कुक ने ट्रंप के शपथ समारोह में भाग लिया था, चंदा भी दिया था और कई मीटिंग में शामिल हुए थे। जब ट्रंप ने Apple को अमेरिका में iPhone असेंबली शिफ्ट करने को कहा था, तो कुक ने कहा था “अभी तो फाइनल असेंबली बाहर ही होगी, लेकिन बहुत से पार्ट्स पहले से अमेरिका में बन रहे हैं।” ट्रंप इस जवाब से खुश दिखे और कहा, “Apple जितना अमेरिका में निवेश कर रहा है, उतना कहीं और नहीं कर रहा।”

First Published - August 7, 2025 | 8:52 AM IST

संबंधित पोस्ट