facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

PM Kisan Yojana: 31 दिसंबर तक पूरा कर लें ये काम…वरना अटक जाएगी किसानों की 19वीं किस्त

PM Kisan Yojana: इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की मदद तीन बराबर किस्तों में दी जाती है।

Last Updated- December 22, 2024 | 12:32 PM IST
farmer
Representative Image

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 18वीं किस्त जारी कर किसानों को राहत दी थी। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की मदद तीन बराबर किस्तों में दी जाती है। 24 फरवरी 2019 को शुरू हुई यह योजना लाखों किसानों के जीवन में आर्थिक सहारा बनी है।

अब किसान उत्सुकता से 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, जो माना जा रहा है कि फरवरी में जारी हो सकती है। किसानों को इस किस्त से फिर राहत और नई उम्मीदें मिलने की आस है।

19वीं किस्त पाने के लिए किसानों को 31 दिसंबर से पहले फार्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य है। अगर समयसीमा के तहत किसान रजिस्ट्रेश नहीं करते तो उन्हें अगली किस्त नहीं मिलेगी।

पीएम किसान योजना में ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना में रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, तो यह प्रक्रिया बेहद आसान है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसे करें:

पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
‘फार्मर कॉर्नर’ पर क्लिक करें और ‘New Farmer Registration’ टैब चुनें।
आधार नंबर दर्ज करें, कैप्चा कोड भरें और अपना राज्य चुनें।
स्क्रीन पर आने वाले फॉर्म में अपनी जानकारी, बैंक अकाउंट डिटेल और खेत से जुड़ी जानकारी भरें।
सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका आवेदन दर्ज हो जाएगा।

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसे कराएं:

नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाएं।
वहां अपनी जानकारी देकर योजना में आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस सरल प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप योजना के लाभार्थी बन सकते हैं।

फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को कई फायदे

अब किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि सुविधाओं का खजाना बन गई है। किसान सम्मान निधि की अगली किस्त हो या फसल बीमा का कवच, सब कुछ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनकी रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है।

फार्मर रजिस्ट्री के जरिए किसानों को प्राकृतिक आपदा राहत, बीज, खाद, और कृषि यंत्रों पर छूट मिलना पहले से आसान हो जाएगा। बैंक लोन और किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) जैसी सुविधाओं का लाभ भी अब सीधे इसी रजिस्ट्री से जोड़ा गया है। यह पहल किसानों को आर्थिक मजबूती और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है।

 

First Published - December 22, 2024 | 11:13 AM IST

संबंधित पोस्ट