facebookmetapixel
डिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएं

Parliament Monsoon Session 2023: सरकार ने मानसून सत्र से पहले 19 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई

Parliament Monsoon Session की शुरुआत 20 जुलाई को होगी और सत्र 11 अगस्त तक चलेगा।

Last Updated- July 07, 2023 | 9:13 AM IST
PM Modi speech on Parliament special session

संसद के मानसून सत्र से पहले 19 जुलाई को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दलों के साथ चर्चा की जायेगी। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत 20 जुलाई को होगी और सत्र 11 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान संसद के दोनों सदनों की कुल 17 बैठकें प्रस्तावित हैं। सरकार ने सत्र के दौरान सभी दलों से विधायी एवं अन्य कामकाज में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की है।

संसद का मानसूत्र सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है जिसमें विपक्षी दल मणिपुर हिंसा, समान नागरिक संहिता, महंगाई, चीनी अतिक्रमण, केंद्र राज्य संबंध, संघीय ढांचे के कथित दुरूपयोग, ट्रेनों के परिचालन एवं सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सरकार को घेर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि मानसून सत्र से पहले 19 जुलाई को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। सत्र से पहले केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और भारतीय जनता पार्टी की बैठक होने की संभावना है ताकि सत्र के दौरान रणनीति को अंतिम रूप दिया जा सके।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Polls 2024: पूर्वी तथा पूर्वोत्तर भारत के 12 राज्यों के BJP नेता गुवाहाटी में करेंगे बैठक

भाजपा सूत्रों के अनुसार, पटना में विपक्षी दलों की हाल की बैठक की पृष्ठभूमि में भारतीय जनता पार्टी, राजग गठबंधन में अधिक सहयोगी दलों को लाने की कवायद में जुटी है। ऐसी चर्चा है कि महाराष्ट्र में अजित पवार नीत राकांपा के धड़े के राजग में आने के बाद बिहार में कुछ दलों को गठबंधन में लाया जा सकता है।

खबरों में अकाली दल और तेलुगू देशम पार्टी को भी राजग में फिर से लाने पर बातचीत की चर्चा सामने आई है। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बुधवार को कहा था कि वह संसद के आगामी मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा के मामले पर सरकार से स्पष्ट जवाब और जवाबदेही की मांग करेगी।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा था, ‘‘संसद का मानसून सत्र आ रहा है। हम सरकार से स्पष्ट जवाब चाहेंगे। प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक बुलाएं। वह अपनी जिम्मेदारी से नहीं भागें।’’

मानसून सत्र में सरकार ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अध्यादेश, 2023’ की जगह लेने वाले विधेयक को पेश कर सकती है। आम आदमी पार्टी सहित कई विपक्षी दलों ने इसका विरोध करने करने की बात कही है।

इसके अलावा एक महत्वपूर्ण मुद्दा समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का हो सकता है जिसका कई विपक्षी दल जोरदार विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस ने इस मुद्दे को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़ा है। बुधवार को गृह संबंधी संसद की स्थायी समिति की बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस के सदस्य मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाने की अनुमति नहीं मिलने पर बैठक से वाकआउट कर गए।

संसद के मानसून सत्र की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पिछले शनिवार को सभी दलों से विधायी एवं अन्य कामकाज में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की थी।

उन्होंने कहा था, ‘‘ मैं सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य कामकाज में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं।’’

ये भी पढ़ें: Rain Forecast: मॉनसूनी बारिश की कमी जल्द ही होगी खत्म, अल नीनो बना चिंता की वजह

First Published - July 7, 2023 | 9:13 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट