facebookmetapixel
Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पीयूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचान

Pahalgam Terror Attack: 26 टूरिस्ट की मौत के बाद भारत का पलटवार! सिंधु जल समझौता सस्पेंड किया, अटारी बॉर्डर बंद

भारत सरकार ने SAARC वीज़ा छूट योजना के तहत पाकिस्तानियों को जारी सभी वीज़ा को रद्द कर दिया है।

Last Updated- April 23, 2025 | 9:39 PM IST
PM Modi meeting

पहलगाम की बैसारन घाटी में मंगलवार को 26 पर्यटकों की हत्या के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में फैसला लिया गया कि भारत-पाकिस्तान के बीच का सिंधु जल समझौता फिलहाल सस्पेंड किया जा रहा है। इसके अलावा पंजाब के अटारी बॉर्डर को भी अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है।

पाकिस्तानी सैन्य सलाहकारों को देश छोड़ने का आदेश

भारत ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात सैन्य, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को “पर्सोना नॉन ग्राटा” (अवांछित व्यक्ति) घोषित कर दिया है। अब उन्हें एक हफ्ते के भीतर भारत छोड़ना होगा। इसी के साथ भारत ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय हाई कमीशन से भी अपने रक्षा से जुड़े अधिकारियों को वापस बुलाने का फैसला किया है। दोनों देशों के बीच इन पदों को अब खत्म माना जाएगा।

SAARC वीज़ा रद्द, पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश

भारत सरकार ने SAARC वीज़ा छूट योजना के तहत पाकिस्तानियों को जारी सभी वीज़ा को रद्द कर दिया है। इसके तहत जिन पाकिस्तानी नागरिकों को पहले SPES वीज़ा (स्पेशल परमिट) दिया गया था, वो अब अमान्य हो गए हैं। जो भी पाकिस्तानी नागरिक इस वीज़ा पर भारत में हैं, उन्हें 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है।

ALSO READ: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कारोबारियों का 25 अप्रैल को दिल्ली बंद का आह्वान

अटारी बॉर्डर से 1 मई तक वापसी की छूट

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि अटारी बॉर्डर को तुरंत बंद किया जा रहा है। लेकिन जो लोग वैध कागज़ों के साथ पहले ही भारत आ चुके हैं, उन्हें 1 मई 2025 तक उसी रास्ते से लौटने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद यह रास्ता पूरी तरह सील कर दिया जाएगा।

आतंकवाद को समर्थन बंद करे पाकिस्तान: भारत

विदेश सचिव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हाल ही में सफलतापूर्वक चुनाव कराए गए, और उसी के जवाब में यह आतंकी हमला हुआ है। उन्होंने दोहराया कि हमले के ज़िम्मेदारों को सज़ा दी जाएगी और जो लोग इसके पीछे हैं—चाहे वो जहां भी हों—उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा। मिस्री ने साफ कहा, “जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को पूरी तरह और भरोसे के साथ छोड़ने का ऐलान नहीं करता, तब तक सिंधु जल समझौता निलंबित रहेगा।”

First Published - April 23, 2025 | 9:35 PM IST

संबंधित पोस्ट