facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

तमिलनाडु में होगा 32,554 करोड़ रुपये का निवेश, 50 हजार को मिलेंगी नौकरियां

यह खबर ऐसे समय में आई है जब दुनिया की सबसे बड़ी जहाज निर्माण कंपनी एचडी ह्युंडै और कोचीन शिपयार्ड दक्षिण भारत में एक जहाज निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

Last Updated- August 04, 2025 | 11:06 PM IST
Tata Motors to set up manufacturing unit in Tamil Nadu, invest Rs 9,000 cr

तमिलनाडु सरकार ने आज ‘तमिलनाडु राइजिंग’ निवेशक सम्मेलन के दौरान कई कंपनियों के साथ करीब 32,554 करोड़ रुपये के निवेश के समझौते किए। इससे राज्य के दक्षिणी जिलों में तकरीबन 50,000 नौकरियां पैदा होंगी। राज्य ने ऐलान किया कि वह तूत्तुक्कुडि में 250 एकड़ वाला स्पेस पार्क स्थापित करेगा और वह जहाज विनिर्माण के लिए एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम स्थापित करने की भी योजना बना रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 2,530 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। इस दौरान किए गए समझौतों में सिंगापुर की आरजीई (रॉयल गोल्डन ईगल) की 4,953 करोड़ रुपये की मानव निर्मित फाइबर विनिर्माण इकाई , जेएसडब्ल्यू की 5,225 करोड़ रुपये की अक्षय ऊर्जा इकाई, शक्ति ग्रुप द्वारा 5,000 करोड़ रुपये की निर्माण इकाई और चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्क्स (सीआरईडब्ल्यू) द्वारा 1,500 करोड़ रुपये की शिपबिल्डिंग कलपुर्जा निर्माण परियोजना शामिल है।

सूत्रों के अनुसार, एक विदेशी कंपनी सीआरईडब्ल्यू के साथ साझेदारी कर सकती है। यह खबर ऐसे समय में आई है जब दुनिया की सबसे बड़ी जहाज निर्माण कंपनी एचडी ह्युंडै और कोचीन शिपयार्ड दक्षिण भारत में एक जहाज निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। स्टालिन ने कहा, ‘हम सेमीकंडक्टर विनिर्माण, इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण, सौर सेल, हरित हाइड्रोजन उत्पादन और सूचना डेटा केंद्रों जैसे सभी क्षेत्रों में प्रगति पर अधिक ध्यान दे रहे हैं।’ 

First Published - August 4, 2025 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट