facebookmetapixel
बिटकॉइन ने बनाया नया रिकॉर्ड: कीमत ₹1.11 करोड़ पार, निवेशकों में जोश!शेयर बाजार में इस हफ्ते कैसा रहेगा हाल? TCS रिजल्ट और ग्लोबल फैक्टर्स पर रहेंगी नजरेंUpcoming IPO: टाटा कैपिटल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अगले हफ्ते 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ लाएंगे15 नवंबर से बदलेंगे टोल टैक्स के नियम, बिना FASTag देना होगा ज्यादा पैसाAadhaar Update: UIDAI का बड़ा फैसला! बच्चों के आधार अपडेट पर अब कोई फीस नहींMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹74 हजार करोड़, HDFC बैंक ने मारी छलांगFPI Data: सितंबर में FPIs ने निकाले ₹23,885 करोड़, शेयर बाजार से 3 महीने में भारी निकासीFD Schemes: अक्टूबर 2025 में कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न FD? पूरी लिस्ट देखेंभारतीय IPO बाजार रिकॉर्ड महीने की ओर, अक्टूबर में $5 बिलियन से अधिक के सौदे की उम्मीदट्रंप की अपील के बाद भी नहीं थमा गाजा पर इसराइल का हमला, दर्जनों की मौत

तमिलनाडु में होगा 32,554 करोड़ रुपये का निवेश, 50 हजार को मिलेंगी नौकरियां

यह खबर ऐसे समय में आई है जब दुनिया की सबसे बड़ी जहाज निर्माण कंपनी एचडी ह्युंडै और कोचीन शिपयार्ड दक्षिण भारत में एक जहाज निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

Last Updated- August 04, 2025 | 11:06 PM IST
Tata Motors to set up manufacturing unit in Tamil Nadu, invest Rs 9,000 cr

तमिलनाडु सरकार ने आज ‘तमिलनाडु राइजिंग’ निवेशक सम्मेलन के दौरान कई कंपनियों के साथ करीब 32,554 करोड़ रुपये के निवेश के समझौते किए। इससे राज्य के दक्षिणी जिलों में तकरीबन 50,000 नौकरियां पैदा होंगी। राज्य ने ऐलान किया कि वह तूत्तुक्कुडि में 250 एकड़ वाला स्पेस पार्क स्थापित करेगा और वह जहाज विनिर्माण के लिए एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम स्थापित करने की भी योजना बना रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 2,530 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। इस दौरान किए गए समझौतों में सिंगापुर की आरजीई (रॉयल गोल्डन ईगल) की 4,953 करोड़ रुपये की मानव निर्मित फाइबर विनिर्माण इकाई , जेएसडब्ल्यू की 5,225 करोड़ रुपये की अक्षय ऊर्जा इकाई, शक्ति ग्रुप द्वारा 5,000 करोड़ रुपये की निर्माण इकाई और चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्क्स (सीआरईडब्ल्यू) द्वारा 1,500 करोड़ रुपये की शिपबिल्डिंग कलपुर्जा निर्माण परियोजना शामिल है।

सूत्रों के अनुसार, एक विदेशी कंपनी सीआरईडब्ल्यू के साथ साझेदारी कर सकती है। यह खबर ऐसे समय में आई है जब दुनिया की सबसे बड़ी जहाज निर्माण कंपनी एचडी ह्युंडै और कोचीन शिपयार्ड दक्षिण भारत में एक जहाज निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। स्टालिन ने कहा, ‘हम सेमीकंडक्टर विनिर्माण, इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण, सौर सेल, हरित हाइड्रोजन उत्पादन और सूचना डेटा केंद्रों जैसे सभी क्षेत्रों में प्रगति पर अधिक ध्यान दे रहे हैं।’ 

First Published - August 4, 2025 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट