facebookmetapixel
क्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशाना

Om Prakash Chautala Funeral: चौटाला का पार्थिव शरीर तेजा खेड़ा फार्महाउस में रखा गया, तीन बजे होगा अंतिम संस्कार

इनेलो नेता ने बताया कि तेजा खेड़ा गांव में अपराह्न तीन बजे राजकीय सम्मान के साथ चौटाला का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Last Updated- December 21, 2024 | 12:42 PM IST
Former Haryana CM Chautala is no more, wave of mourning in politics हरियाणा के पूर्व सीएम चौटाला नहीं रहे, राजनीति में शोक की लहर
Representative Image

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का पार्थिव शरीर सिरसा में तेजा खेड़ा स्थित उनके परिवार के फार्महाउस में शनिवार को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के एक नेता ने यह जानकारी दी।

इनेलो नेता ने बताया कि तेजा खेड़ा गांव में अपराह्न तीन बजे राजकीय सम्मान के साथ चौटाला का अंतिम संस्कार किया जाएगा। चौटाला का शुक्रवार को गुरुग्राम में निधन हो गया था। वह 89 वर्ष के थे।

इनेलो के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया था कि चौटाला की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उनका निधन हो गया।

चौटाला के अंतिम संस्कार में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। ओम प्रकाश चौटाला के छोटे बेटे अभय सिंह चौटाला (इनेलो नेता) एवं बड़े बेटे अजय सिंह चौटाला (जननायक जनता पार्टी प्रमुख) और पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित परिवार के अन्य सदस्य तेजा खेड़ा पहुंचे।

कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा एवं रणदीप सिंह सुरजेवाला भी पांच बार मुख्यमंत्री रहे चौटाला को श्रद्धांजलि देने उनके फार्महाउस पहुंचे। गांव में भी बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए हैं। हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया। इसके अलावा शनिवार को सभी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

First Published - December 21, 2024 | 12:42 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट