राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (एनएसएस) के 80वें दौर में घरेलू पर्यटन पर खर्च, स्वास्थ्य और घरेलू यात्राओं पर भी सर्वे होंगे। उम्मीद की जा रही है कि सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय यह सर्वेक्षण अगले साल शुरू करेगा।
सरकार के एक अधिकारी ने नाम न छापे जाने की शर्त पर कहा, ‘सभी 3 सर्वे एक साल की अवधि के लिए होंगे। स्वास्थ्य पर सर्वे की शुरुआत जनवरी में होगी, वहीं घरेलू यात्राओं और घरेलू पर्यटन पर व्यय को लेकर सर्वे जुलाई में शुरू किए जाने की संभावना है। घरेलू यात्रा पर सर्वे रेल मंत्रालय के अनुरोध पर किया जाना है। रेलवे इन आंकड़ों का इस्तेमाल कोचों के उत्पादन के बारे में फैसला लेने में करेगा।’
अधिकारी ने कहा कि इसका उद्देश्य विभिन्न परिवहन साधनों के लिए स्थानीय मांग की गणित का आकलन करना तथा साधन और गंतव्य विकल्प को प्रभावित करने वाले कारकों का आकलन करना है। उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा इससे यात्रा की मांग पर किराये के निर्धारण और कोच उत्पादन योजना बनाने में भी मदद मिलेगी।’
स्वास्थ्य पर सर्वे एनएसएस के 79वें दौर पर आधारित होगा, जिसमें स्वास्थ्य के कुछ विषय शामिल थे। लेकिन नए दौर में इसके अधिक व्यापक होने की संभावना है।
वहीं दूसरी ओर पर्यटन पर खर्च पर सर्वे इस श्रृंखला का तीसरा सर्वे होगा। इसके पहले साल 2020 में सर्वे की योजना बनी थी, जिसे कोविड महामारी के कारण नहीं किया गया था।
अधिकारी ने कहा, ‘पर्यटन मंत्रालय, घरेलू पर्यटन सर्वे का मुख्य उपयोगकर्ता है, जो इस सेक्टर के लिए आंकड़ों का प्रमुख स्रोत है। इन आंकड़ों का इस्तेमाल भारत के पर्यटन क्षेत्र और यूएनडब्ल्यूटीओ (संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन) के विभिन्न मानकों के अनुमान में किया जा सकता है।’
मंत्रालय ने अपने विजन 2024 में सर्वे बढ़ाने की बात की है, जिससे आंकड़ों के मुताबिक फैसले किए जा सकें।