facebookmetapixel
GST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधान

अब ATM से निकलेगा Diesel, बड़े कारोबारियों को पसंद आ रही DATUM मशीन

Last Updated- March 29, 2023 | 12:24 AM IST
Fuel, Petrol

आर्थिक तरक्की के साथ ईंधन की खपत और मांग भी तेजी से बढ़ी है। ईंधन की बढ़ती मांग के चलते ही भारत (India) दुनिया में अमेरिका (America) और चीन (China) के बाद तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोग करने वाला देश है।

बड़े कारोबारियों को डीजल (Diesel) की खरीद और व्यवस्थापन में कई सारी कठिनाइयों जैसे कि डीजल की चोरी, गलत गुणवत्ता और मात्रा, डीजल की अनुपलब्धता का सामना करना पड़ता है। इन दिक्कतों को रिपॉस एनर्जी की डेटम मशीन काफी हद तक कम कर देती है इसलिए औद्योगिक घरानों में इसकी मांग तेजी से बढ़ी है।

रतन टाटा के सहयोग से कारोबार खड़ा करने वाली पुणे की स्टार्टअप रिपॉस एनर्जी (Repos Energy) ने डेटम (DATUM) मशीन तैयार की है। अदिति भोसले वालुंज और चेतन वालुंज ने मिलकर ऊर्जा के वितरण में क्रांतिकारी बदलाव लाने और कार्बन रहित भविष्य की दिशा में एक ठोस कदम उठाने के उद्देश्य से वर्ष 2017 में रिपॉस एनर्जी कि स्थापना की थी।

कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि डेटम न सिर्फ डीजल खरीद और व्यवस्थापन में सहूलियत प्रदान करता है बल्कि तेल के अपव्यय को रोककर देश के आर्थिक विकास में भी अपना योगदान दे सकता है।

चेतन वालुंज कहते हैं कि रिपॉस का लक्ष्य हर तरह की ऊर्जा को आधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से आपूर्ति और मांग की खाई को पाटना और उपभोक्ताओं तक आसानी से तमाम तरह की ऊर्जा को पहुंचाना है।

भारत में डीजल की कुल खपत का लगभग 80 फीसदी उपभोग किसी न किसी तरह के व्यवसाय या बिजनेस में किया जाता है। डीजल के थोक उपभोक्ताओं में ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग इत्यादि व्यवस्थाय शामिल है। इन व्यवसायों को डीजल की खरीद और व्यवस्थापन में कई सारी कठिनाइयों जैसे कि डीजल की चोरी, गलत गुणवत्ता और मात्रा, डीजल की अनुपलब्धता का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह से कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है, डेटम इस नुकसान को कम करने वाली मशीन है।

डेटम एक ATM की तरह ही काम करते हुए व्यवसायियों को सहूलियत भी प्रदान करता है। डेटम डीजल की चौबीसों घंटे उपलब्धता को सुनिश्चित करता है और डीजल व्यवस्थापन से जुड़े और सारा डाटा तुरंत एक मोबाइल एप्लीकेशन पर उपलब्ध कराता है।

इससे उपभोक्ताओं को डीजल की सही मात्रा, गुणवत्ता, कुल खपत जैसी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होती है। इस तरीके से डेटम थोक उपभोक्ताओं के डीजल खर्च पर कम से कम 10 फीसदी की बचत कराने में मदद करता है।

इस मशीन से होने वाले फायदों की वजह से वीआरएल, प्रसन्ना पर्पल, अदाणी, आदर पूनावाला फाउंडेशन, आरडीसी कंकरीट इत्यादि डेटम का उपयोग कर रहे हैं। इन कंपनियों में अब डीजल व्यवस्थापन पूर्व तरीके से संचालित होकर डीजल बिलों पर लगभग 10 से 20 फीसदी तक की बचत संभव हो पाई है।

फिलहाल रिपॉस के साथ 2,000 से ज़्यादा साझेदार जुड़े हुए हैं और ये कंपनी 280 से अधिक भारतीय शहरों में सक्रिय है। रिपॉस अपने प्लेटफार्म की मदद से अब तक 10 करोड़ लीटर ईंधन का वितरण कर चुका है। इससे कार्बन उत्सर्जन में 14.85 मिलियन किलोग्राम तक ही कमी देखी गई है।

First Published - March 28, 2023 | 8:04 PM IST

संबंधित पोस्ट