भारत

बिहार में मुफ्त बिजली का तोहफा: इतने यूनिट तक नहीं लगेगा बिल, 1.67 करोड़ परिवारों को होगा फायदा

Bihar elections 2025: 1 अगस्त से 125 यूनिट तक नहीं लगेगा बिजली का बिल, 1.67 करोड़ परिवारों को सीधा फायदा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 17, 2025 | 9:58 AM IST

Bihar Assembly elections से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि अब राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। यह सुविधा 1 अगस्त 2025 से लागू होगी और इसका फायदा करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को मिलेगा।

नीतीश कुमार ने इस फैसले की जानकारी गुरुवार (17 जुलाई) को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी। उन्होंने लिखा, “हम शुरुआत से ही लोगों को सस्ती दरों पर बिजली दे रहे हैं। अब तय किया गया है कि 1 अगस्त 2025 से यानी जुलाई के बिल से, सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा। इससे राज्य के 1.67 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा।”

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य में सौर ऊर्जा (सोलर पावर) को बढ़ावा देने की योजना का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगले तीन सालों में सभी इच्छुक घरेलू उपभोक्ताओं की छतों पर या पास के सार्वजनिक स्थानों पर सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे। इसके लिए पहले उपभोक्ताओं की सहमति ली जाएगी।

नीतीश कुमार ने बताया कि बहुत ही गरीब परिवारों के लिए ‘कुटीर ज्योति योजना’ के तहत सोलर प्लांट लगाने का पूरा खर्च सरकार उठाएगी, जबकि बाकी परिवारों को इसके लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले तीन सालों में राज्य में 10,000 मेगावाट तक की सौर ऊर्जा तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।

गौरतलब है कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, और नीतीश कुमार एनडीए सरकार के नेतृत्व में लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनने की तैयारी में हैं। इस नई घोषणा को चुनाव से पहले जनता को लुभाने की एक बड़ी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

First Published : July 17, 2025 | 9:57 AM IST